Jeet Adani Wedding: एक से बढ़कर एक लजीज पकवान... गौतम अडानी के बेटे की शादी में 58 देशों के शेफ बनाएंगे खाना
Jeet Adani Diva Shah Wedding: गौतम अडानी ने महाकुंभ पहुंचकर कह दिया कि 7 फरवरी को उनके छोटे बेटे जीत अडानी की शादी होने वाली है. जीत दीवा जैमिन शाह संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Gautam Adani Son Wedding: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी जल्द ही दीवा जैमिन शाह संग शादी करने वाले हैं. दोनों की सगाई पिछले साल 12 मार्च को हुई थी. अहमदाबाद में हुई यह सेरेमनी सीक्रेट तरीके से हुई थीं. अब जीत की शादी की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जीत अडानी की शादी 7 फरवरी को होगी. मंगलवार को महाकुंभ पहुंचकर गौतम अडानी ने इसकी जानकारी दी.
पत्नी संग प्रयागराज पहुंचे अडानी
मंगलवार को प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में पत्नी संग पहुंचे गौतम अडानी ने संगम में पवित्र स्नान भी किया और प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में भी जाकर दर्शन-पूजन किया. इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गौतम अडानी ने जीत की शादी को लेकर जानकारी दी. उन्होंने यह भी कह दिया कि शादी बेहद ही सिंपल और पारंपरिक ढंग से होगी. क्या यह सेलेब्रिटीज का महाकुंभ होगा इस वाल के जवाब में अडानी ने कहा, बिल्कुल नहीं होगा.
58 देशों के शेफ बनाएंगे स्वादिष्ट पकवान
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शादी बहुत ही ग्रैंड होगी. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जीत अडानी की शादी में देशर-विदेश से कहीं वीवीआईपी गेस्ट शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वेडिंग वेन्यू में मेहमानों के लिए 1000 से ज्यादा लग्जरी और महंगी गाड़ियां होंगी. इतना ही नहीं, शादी में तरह-तरह के लजीज पकवान भी बनेंगे. इसकी जिम्मेदारी 58 देशों के मशहूर शेफ्स को दी जाएगी.
अनंत और राधिका की शादी का मेन्यू
इससे पहले 12 जुलाई, 2024 को रिलायंस इंडस्टीज के चेयरमैन और अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई. इसमें शामिल हुए मेहमानों को एक से बढ़कर एक डिशेज परोसी गईं. अनंत और राधिका की शादी में 2500 से ज्यादा पकवान बनवाए गए इनमें चना कचौड़ी, टमाटर चाट, कुल्फी, मद्रास की फिल्टर कॉफी, हलवा, चिक्की, केक फ्रूट्स और तरह-तरह के डेजर्ट शामिल रहे. इसके अलावा, शादी में आए मेहमानों को इंदौर का गराडू़ चाट, नारियल से बनी तरह-तरह की डिशेज, बनारसी पान और चाट के जायके का भी लुत्फ उठाने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















