Z कैटेगरी की सिक्योरिटी, लाखों में सैलरी; जानें देश के उपराष्ट्रपति को मिलती है कौन-कौन सी सुविधाएं
Jagdeep Dhankar: 2025 के लिए राज्यसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद वह सदन से चले गए. देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में 2027 में उनका कार्यकाल पूरा होना था.

Jagdeep Dhankar Resigns: जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने सोमवार को अचानक एक बड़ा कदम उठाते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 'स्वास्थ्य को प्राथमिकता' देते हुए यह फैसला लिया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा, स्वास्थ्य की देखरेख को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं.
मानसून सत्र की करनी थी अध्यक्षता
2025 के लिए राज्यसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद वह सदन से चले गए. उन्हें 22 जुलाई को राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य मंत्रणा समिति सहित कई महत्वपूर्ण सत्रों की अध्यक्षता करनी थी.
इसके अलावा, 23 जुलाई, 2025 को वह एक दिवसीय दौरे पर जयपुर भी जाने वाले थे. इस दौरान वह जयपुर के रामबाग पैलेस में कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CREDAI) की नवनिर्वाचित समिति के सदस्यों से बातचीत करने वाले थे.
74 साल के धनखड़ ने देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में अगस्त 2022 में अपना कार्यभार संभाला था. 2027 में उनका कार्यकाल पूरा होना था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया.
जगदीप धनखड़ का नेटवर्थ
देश के उपराष्ट्रपति को एक से बढ़कर एक तमाम सुविधाएं मिलती हैं. भारत के उपराष्ट्रपति को हर महीने लगभग 4 लाख रुपये की सैलरी मिलती है.
इसके अलावा, उन्हें कई और भी भत्ते मिलते हैं जैसे कि सरकारी आवास, मेडिकल फेसिलिटी, ट्रैवल अलाउंस, जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी, स्टाफ और सचिवीय सहायता वगैरह. इस तरह से धनखड़ का साप्ताहिक वेतन 92,307 रुपये था, जबकि प्रतिदिन उनकी कमाई 18,461 रुपये थी.
उनकी एनुअल सैलरी अमूमन 48 लाख रुपये के आसपास होगी. रिपोर्टों के मुताबिक, उनके पास लगभग 4.5 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और लगभग 3.3 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























