IRCTC Tour Package: कश्मीर की वादियों का लेना है लुत्फ तो जन्नत-ए-कश्मीर पैकेज बुक कराएं, कम कीमत में देखें धरती का स्वर्ग
IRCTC Tour Package of Kashmir: धरती के स्वर्ग कश्मीर के लिए आपको कंपलीट पैकेज लेना है तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज एकदम सही है और आपके बजट में भी आ सकेगा. जानिए इस पैकेज के बारे में और घूम आएं कश्मीर.

IRCTC Kashmir Tour Package: कहा जाता है कि धरती पर कहीं स्वर्ग है तो कश्मीर में ही है और ये बात पूरी तरह सच साबित होती है जब आप वाकई कश्मीर की बेतहाशा खूबसूरती को अपनी आंखों से देखते हैं. अगर आप भी कश्मीर की सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक ऐसा पैकेज लेकर आया है जो कम कीमत का भी है और एक कंपलीट पैकेज भी है.
कब जा रहा है कश्मीर का ये टूर
कश्मीर के लिए इस पैकेज का नाम जन्नत-ए-कश्मीर है और अगले साल आने वाली 12 मार्च को इसकी डिपार्चर की तारीख है. इस पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम डेस्टिनेशन कवर किए जाएंगे. इस पैकेज में पटना से दिल्ली के बाद श्रीनगर और वापसी में श्रीनगर से दिल्ली और पटना के का सफर तय किया जाएगा.
जानें क्या है टूर की Itinerary
5 रातों और 6 दिन वाले इस पैकेज के तहत 12 मार्च से 17 मार्च की तारीख के बीच आप कश्मीर की बेपनाह खूबसूरती का लुत्फ उठा पाएंगे. पहले दिन में आपको पटना एयरपोर्ट से लिया जाएगा और फ्लाइट नंबर 6E -2163/124 से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर इसकी फ्लाइट रवाना होगी और दोपहर के 2.30 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. रात को होटल में बिताना होगा और पहले दिन ही आप अपने खर्चे पर शिकारा राइड का मजा डल झील में ले सकते हैं. दूसरे दिन आप श्रीनगर की सैर करेंगे जिसमें निशात गार्डन, चश्मेशाही और शालीमार गार्डन की सैर कर पाएंगे. इसी दिन आप शंकराचार्य मंदिर में आप दर्शन कर सकते हैं और रात को श्रीनगर के होटल में बिताएंगे.
तीसरा दिन आपका गुलमर्ग की सैर में बीतेगा और इसमें सबसे ऊंचे गोल्फ कोर्स को देख सकेंगे. घोड़े की सवारी या केबल कार राइड अपने खर्च पर कर सकते हैं. रात को वापस श्रीनगर के होटल में आना होगा. चौथे दिन पहलगाम और पांचवे दिन सोनमर्ग की सैर कर सकेंगे. आखिरी छठे दिन आपकी फ्लाइट दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर पटना के लिए रवाना होगी और शाम को 5 बजकर 45 मिनट पर पटना आएगी.
जानें टूर पैकेज के खर्च के बारे में
इसमें सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 34020 रुपये का खर्च करना होगा और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 27030 रुपये का खर्च करना होगा. ट्रिपल एक्यूपेंसी जिसमें एक बच्चा (5 साल से 11 साल) का शामिल होगा और उसकी विद बेड वाली कैटेगरी के लिए आपको 26310 रुपये देने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड की कैटेगरी के लिए 22870 रुपये खर्च करने होंगे. 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड वाली केटेगरी के लिए कुल खर्च 18180 रुपये का है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















