Bharat Gaurav Train: साउथ में घूमने की बना रहे हैं प्लानिंग तो 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' के जरिए करें यात्रा! चुकाने होंगे इतने रुपये
South India Tour: यह टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को साउथ इंडिया के कई धार्मिक और खूबसूरत जगहों पर लेकर जाएगी. यह पूरी यात्रा कुल 13 दिन और 12 रातों की होगी.

IRCTC South India Tour: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC समय-समय पर रेलवे के यात्रियों के लिए कई तरह के टूर पैकेज लेकर आती रहता है. इन आईआरसीटीसी एक टूरिस्ट ट्रेन ऑपरेट कर रहा है जिसका नाम है 'भारत गौरव ट्रेन' (Bharat Gaurav Train). अगर आप आने वाले कुल समय में नॉर्थ से साउथ की यात्रा का प्लान (South Travelling Plan) बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour) के जरिए यह प्लान बना सकते हैं.
यह टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को साउथ इंडिया (South India) के कई धार्मिक और खूबसूरत जगहों पर लेकर जाएगी. यह पूरी यात्रा कुल 13 दिन और 12 रातों की होगी. अगर आप भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से साउथ की यात्रा कर सकते हैं. हम आपको इस ट्रेन के शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं-
जानें टूर पैकेज के डिटेल्स-
टूर पैकेज- South India Tour by Bharat Gaurav Tourist Train
यात्रा की अवधि- 13 दिन/12 रात
टूर की शुरुआत- 9.08.2022
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- दिल्ली सफर जंग, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बिना, भोपाल,इटारसी, नागपुर
इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका- हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तंजावुर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, श्रीशैलम
Revive yourself with "South India Tour” by Bharat Gaurav train covering the prominent sacred and heritage destinations of Southern India with IRCTC tour package of 13D/12N starts from ₹53970/- pp*. For info: https://t.co/GwKz0Vn4By@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 7, 2022
पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-
1. आपको भारत गौरव ट्रेन से 3 एसी से ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी.
2. आपको हर जगह एसी रूम (AC Rooms) में रुकने की सुविधा मिलेगा.
3. आपको ट्रेन और हर जगह पर ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
4. आपको ट्रैवल करने के लिए कैब (Cab) या नॉन एसी बस (Non-AC Bus) की सुविधा भी मिलेगी.
5. सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिलेगी.
पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क-
Comfort क्लास में आपको अकेले ट्रैवल करने पर 64,050 रुपये, दो लोगों को 53,970 रुपये और बच्चों का अलग से शुल्क देना होगा. वहीं Superior क्लास में आपको 74,025 रुपये, दो लोगों को 62,475 रुपये और बच्चों के लिए 55,125 रुपये का शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें-
SBI Alert: एसबीआई ने कई अकाउंट्स को किया फ्रीज, जानें इसे अनफ्रीज करने का तरीका!
Gratuity Rules: ग्रेच्युटी का फायदा लेने के लिए 5 साल तक नौकरी करना जरूरी नहीं, जानें क्या है नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















