1650 रुपये महीना लगाकर इतने सालों में बन सकते हैं करोड़पति
आज हम आपको बताएंगे कि कुछ सालों के निवेश के जरिए कैसे आप करोड़पति बन सकते हैं.

नई दिल्लीः अक्सर हम सोचते हैं कि जब हमारी कमाई का जरिया खत्म हो जाएगा और उसके बाद गुजारा कैसे होगा. इसके लिए आपके पास सबसे अच्छा माध्यम है कि आप पैसे को निवेश करें. पैसे को सिर्फ बचाना काफी नहीं है बल्कि इसे निवेश कर दोगुना-तिगुना करने से ही आपके भविष्य की जरूरतें पूरी हो सकेंगी. आज हम आपको बताएंगे कि कुछ सालों के निवेश के जरिए कैसे आप करोड़पति बन सकते हैं.
निवेश करने वाली एक वेबसाइट पैसाबाजार डॉटकॉम के मुताबिक अगर आप 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं और लगातार 35 सालों तक निवेश जारी रखते हैं तो आपको सीधे 1 करोड़ रुपये की रकम हासिल हो सकती है. इसके लिए आपको 1650 रुपये का निवेश सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान में करना होगा जिसके जरिेए आपको 35 सालों बाद 1 करोड़ रुपये की रकम आसानी से हासिल हो सकती है. 25 साल की उम्र में निवेश करने के बाद 35 साल तक निवेश यानी अपनी रिटायरमेंट की उम्र तक ही आपको ये निवेश करना होगा और 1 करोड़ रुपये हासिल कर सकते हैं.
कैसा बदलेगा 1650 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये में ये संभव होगा म्यूचुअल फंड में मिलने वाले रिटर्न से. दरअसल म्यूचुअल फंड में औसत रिटर्न 12 फीसदी का मिल रहा है और अगर आप 12 फीसदी के औसत रिटर्न से देखें तो 1650 रुपये का निवेश 35 सालों बाद 1 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में बदल जाएगा.
कंपाउंडिंग की ताकत से मिलता है बढ़िया रिटर्न लगातार निवेश करने के बाद आपको कंपाउंडिंग यानी रिटर्न पर रिटर्न का भी फायदा मिलता है. उदाहरण के लिए शुरुआती साल में आपने 1650 रुपये का निवेश किया और इस पर आपको रिटर्न मिलेगा. अगले साल जब आप 1650 रुपये का निवेश करेंगे तो पिछले साल के 1650 रुपये के साथ उसके रिटर्न पर भी आपको रिटर्न मिल पाएगा. इस तरह साल दर साल आपके निवेश के रिटर्न पर रिटर्न मिलकर और जुड़कर ये एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम में तब्दील हो जाएगा.
Source: IOCL





















