'शब्द नहीं कर सकते बयां...' इंडिगो के CEO पहुंचे महाकुंभ, कहा- जिंदगी भर याद रहेगा यह अनुभव
Mahakumbh 2025: इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ पीटर एल्बर्स में महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस अनुभव को शब्दों में बयां करना असंभव है.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालुओं का तांता लगा है. कई बड़े नेता-अभिनेता भी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं. इनमें इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स भी हैं. महाकुंभ में शामिल होने के अपने खूबसूरत अनुभव को उन्होंने सोशल मीडिया पर शब्दों में बयां किया है.
पीटर लिखते हैं, ''प्रयागराज में महाकुंभ. 144 सालों में एक बार... धरती पर इंसानों का सबसे बड़ा जमावड़ा! 45 करोड़... महज 45 दिनों में 450 मिलियन आगंतुक... यानी कि यूरोप की जितनी आबादी और अमेरिका की जनसंख्या से बढ़कर. इस पैमाने को मापना असंभव है.''
'शोर-शराबे में भी शांति का एहसास'
उन्होंने आगे लिखा, ''इस वीकेंड गणतंत्र दिवस के मौके पर मैं भारत की संस्कृति, आध्यात्मिकता और विरासत के संगम का जश्न मनाने महाकुंभ मेले में था. कोई शब्द, वाक्य या तस्वीर इस जगह या यहां की एनर्जी को बयां नहीं कर सकता. मैंने जल्द सुबह 5 बजे संगम में लाखों श्रद्धालुओं के साथ पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान चारों ओर मंत्रोच्चारण व प्रार्थनाएं गूंज रही थी, यहां का माहौल भक्तिमय और मानवता की एकता का था. इस शोर-शराबे में भी अद्भुत शांति का एहसास हुआ.''
'महाकुंभ का अनुभव हमेशा रहेगा याद'
पीटर ने यह भी लिखा, ''इस तरह की किसी दैवीय चीज का हिस्सा बनकर आभारी हूं, जिंदगी में ऐसा अनुभव एक ही बार होता है, जो मुझे हमेशा याद रहेगा.''
उन्होंने इस दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर इंडिगो की टीम का भी शुक्रिया अदा किया, जाे इस व्यस्तता में भी शानदार काम कर रहे हैं.
इंडिगो ने प्रयागराज के लिए कम किया किराया
बता दें कि देश के विभिन्न शहरों से महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज के लिए इंडिगो ने अपना किराया 30-50 फीसदी तक कम कर दिया है. दरअसल, शाही स्नान के लिए अधिक डिमांड देखते हुए एयरलाइंस ने अपना किराया बढ़ा दिया था. कई एयरलाइंस कंपनियां तो प्रति व्यक्ति प्रयागराज आने-जाने का किराया 50 हजार तक वसूल रही थीं. इस पर हस्तक्षेप करते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस से उचित किराया तय करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















