Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में जारी है भारी उठापटक, बजाज फाइनैंस का शेयर औंधे मुंह गिरा
Share Market Update: शेयर बाजार में भारी उठापटक देखी जा रही है. इंडेक्स कभी लाल तो कभी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. बजाज फाइनैंस के शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

Stock Market Opening On 5th January 2023: बुधवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई सेंसेक्स 75 अंकों की तेजी के साथ 60,732 पर खुला है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24 अंकों की तेजी के साथ 18,066 अंकों पर खुला है. हालांकि बाजार के खुलने के बाद उठापटक देखी जा रही है. बाजार तेजी के साथ खुलने के बाद लाल निशान में चला गया और अब हरे निशान में कारोबार कर रहा है.बजाज का दिग्गज फाइनैंशियल स्टॉक बजाज फाइनैंस बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
औंधे मुंह गिरा बजाज फाइनैंस
बजाज फाइनैंस में 5.76 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये अब 6,195 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को शेयर 6571 रुपये पर क्लोज हुआ था. बजाज फाइनैंस ही नहीं बल्कि बजाज फिनसर्व में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बजाज फिनसर्व का शेयर 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 1499 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
सेक्टोरल अपडेट
बाजार में आज के सत्र में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर में तेजी देखी जा रही है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ तो 4 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 44 शेयर तेजी के साथ तो 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
तेजी वाले शेयर्स
आज के ट्रेडिंग सत्र में ब्रिटैनिया 2.11 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 1.76 फीसदी, बजाज ऑटो 1.44 फीसदी, आईटीसी 1.42 फीसदी, एनटीपीसी 1.41 फीसदी, सन फार्मा 1.36 फीसदी, बीपीसीएल 1.17 फीसदी, एचयूएल 1.16 फीसदी, नेस्ले 1.11 फीसदी, एचयीएल टेक 1.04 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरावट वाले शेयर
बजाज फाइनैंस और बजाज फिनसर्व के अलावा पावर ग्रिड, अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआईसी बैंक के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























