ITR Verification: इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को दिलाई याद, आज खत्म हो रही आयकर रिटर्न वेरिफिकेशन की डेडलाइन
ITR Verification: आयकर रिटर्न वेरिफाई करने की डेडलाइन आज 28 फऱवरी 2022 को खत्म हो रही है. आपको बता दें 28 फरवरी 2022 वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख है.

ITR Verification: इनकम रिटर्न भरने के बाद अपना रिटर्न वेरिफाई नहीं करने वाले टैक्सपेयर्स के लिए ये बेहद जरुरी खबर है. अगर आपने 2020-21 एसेसमेंट ईयर के आयकर रिटर्न भरा है लेकिन अभी तक उसका वेरिफिकेशन नहीं किया तो फौरन वेरिफिकेशन कर लें. क्योंकि आयकर रिटर्न वेरिफाई करने की डेडलाइन आज 28 फऱवरी 2022 को खत्म हो रही है. अगर आपने रिटर्न वेरिफाई नहीं किया तो जो आयकर रिटर्न आपने दाखिल किया है वो खारिज हो जाएगा.
इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ( Income Tax Department) ने टैक्सपेयर्स से एसेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 28 फरवरी 2022 तक इनकम टैक्स रिटर्न की वेरिफिकेशन करने के लिए कहा है. इनकम टैक्स रिटर्न ( Income Tax Return) के भरने के बाद वेरिफिकेशन बेहद जरुरी होता है वर्ना आयकर रिटर्न को अधूरा माना जाता है. इनकम टैक्स रिटर्न के भरने के बाद जो Acknowledgement मिलता है उसे हस्ताक्षर करने के बाद कूरियर या फिर डाक के जरिए सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर भेजना होता है. आप ऑनलाइन जाकर भी वेरिफिकेशन कर सकते हैं. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 2020-21 एसेसमेंट ईयर के इनकम टैक्स रिटर्न के वेरिफिकेशन करने की आज आखिरी तारीख है. वेरिफिकेशन करने के आखिरी मौके को ना गवायें.
TODAY is the last date to verify your ITR filed for AY 2020-21! Don't miss out on the final chance to verify your ITR! #VerifyNow
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) February 28, 2022
Pl visit: https://t.co/GYvO3n9wMf#ITR pic.twitter.com/wY3ToGcQ1R
अगर टैक्स रिटर्न का वेरिफिकेशन समय पर नहीं किया जाता है तो उस टैक्सपेयर्स द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न को खारिज कर दिया जाता है. ये मान लिया जाता है कि टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न भरा ही नहीं है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के चार महीने के भीतर सत्यापित करने का प्रावधान है. इनकम टैक्स विभाग ने 2020-21 एसेसमेंट ईयर के लिए टैक्सपेयर्स को ऑनलाइन जाकर आधार के जरिए या फिर अपने रिटर्न भरने के Acknowledgement को 28 फरवरी तक बैंगलुरु भेजकर वेरिफाई करने का मौका दिया है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL























