क्या आप 1.5 लाख रुपये का स्कूटर खरीदने के लिए तैयार हैं? क्या शान से करना चाहेंगे बजाज चेतक की सवारी
बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कहा है कि ये 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी.

नई दिल्लीः टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के बाजार में बजाज का इतना जाना-माना नाम है कि लोग नाम से ही इसके वाहनों को खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं. हाल ही में बजाज ने अपने चेतक स्कूटर को फिर से बाजार में उतारने का एलान किया है. ये स्कूटर इलेक्ट्रिक अवतार में आएगा और जनवरी 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग होगी.
चाकन प्लांट में बनेगा स्कूटर यह स्कूटर कंपनी के चाकन प्लाट में बनाया जाएगा और कंपनी के प्रो-बाइकिंग डीलरों के जरिये बेचा जाएगा. बजाज ने अगले साल से इसे यूरोपीय बाजारों में ले जाने की योजना भी बनाई है.
EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीवाली से पहले मिलेगा 60 दिनों का बोनस
स्कूटर की कीमत हालांकि इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 1 या सवा लाख रुपये के आसपास रह सकती है. कंपनी ने अभी ई-स्कूटर की कीमत की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उसने कहा कि यह 1.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी. ऐसे में ये सवाल आपके सामने है कि क्या आप बजाज के ब्रांड के स्कूटर के लिए 1 या सवा लाख रुपये खर्च करने को तैयार हैं. ऐसा सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि ये एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा और अभी तक के पारंपरिक टू-व्हीलर्स से अलग होगा. हालांकि आपके लिए इसकी खासियतों को जानना भी जरूरी है जिन्हें यहां आप जान सकते हैं.

2 मोड-6 कलर ऑप्शंस में दिखेगा चेतक स्कूटर अब तक जानकारी के मुताबिक ये चेतक स्कूटर 2 मोड में मिलेगा जिसमें एक मोड इको मोड होगा जिसमें प्रति चार्ज पर 95 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और स्पोर्ट मोड में एक चार्ज में 85 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है. इसके अलावा ये भी जानकारी आपको दे दें कि बजाज का ये स्कूटर 6 कलर ऑप्शंस में मिलेगा.
वैल्यू फॉर मनी स्कूटर बिजली से चार्ज होने वाले इस स्कूटर की कीमत इस लिए ज्यादा न मानें क्योंकि इसको चलाने की लागत आपको काफी कम पड़ेगी. वैसे भी इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत कम होती है और उनके जरिए आपको वैल्यू फॉर मनी मिलती है.

Life Insurance पॉलिसी हो गई है लैप्स तो मिलेंगे इतने रूपये, ये है कैलकुलेट करने का तरीका
बुधवार 16 अक्टूबर को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अमिताभ कांत तथा बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज की मौजूदगी में इस स्कूटर को प्रदर्शित किया. बजाज ने इलेक्ट्रिक क्षेत्र में उतरने के बारे में कहा कि वह दोपहिया वाहन श्रेणी में स्थापित कंपनियों में से सबसे पहले इस कैटेगरी में उतरना चाहती है.
अब आप बिना कार्ड मोबाइल से ही कर सकते हैं पेमेंट, SBI ने लॉन्च की कांटैक्टलेस पेमेंट सर्विस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















