ICICI Bank ने किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों को हर शेयर पर मिलेगा 11 रुपये का फायदा
ICICI Bank: मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई का प्रॉफिट 18 परसेंट बढ़कर 12,630 करोड़ तक पहुंच गया है. इसी के साथ बैंक ने 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की भी घोषणा की है.

ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. हालांकि, इसमें शेयरहोल्डर्स समेत रेगुलेटरी मंजूरी लेनी बाकी है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है.
बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. इस दौरान बैंक के बोर्ड ने बताया कि स्टैंडअलोन बेसिस पर उसका नेट प्रॉफिट 18 परसेंट बढ़कर 12,630 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि एक साल पहले यह 10,708 करोड़ रुपये थी.
पूरे वित्त वर्ष में इतना बढ़ा टोटल इनकम
वहीं, मार्च तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर बैंक का नेट प्रॉफिट 15.7 परसेंट की बढ़त के साथ 13,502 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. बैंक की ब्याज से प्राप्त शुद्ध आय (NII) 11 परसेंट बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. सालाना आधार पर कुल इनकम 14 परसेंट की बढ़त के साथ 49,690.87 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले 43,597.14 करोड़ रुपये थी. जबकि पूरे वित्त वर्ष 2025 में बैंक का टोटल इनकम बढ़कर 191,770.48 हो गया, जो एक साल पहले 165,848.71 करोड़ रुपये रहा.
रेपो रेट का मार्जिन पर पड़ सकता है प्रभाव
हालांकि, इस दौरान बैंक ने संकेत दिए कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण निकट भविष्य में मार्जिन पर कुछ दबाव पड़ सकता है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप बत्रा ने इस पर कहा, ''बैंक के लोन पोर्टफोलियो का 53 परसेंट हिस्सा रेपो रेट से जुड़ा हुआ है.'' वहीं, अगर बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें, तो मौजूदा समय में BSE पर इसके शेयर की कीमत 1406.65 रुपये है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है. वहीं, अगर इसके मार्केट कैप की बात करें तो यह 10 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















