Adani Group Stocks: अडानी समूह के स्टॉक्स में तेजी पर लग सकता है ब्रेक! टेक्निकल इंडीकेटर ने दिए संकेत
Gautam Adani Stocks: रिपोर्ट के मुताबिक अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस और अडानी पोर्ट्स के चार्ट पैटर्न को देखकर लग रहा है कि इन तीनों में तेजी पर ब्रेक लग सकती है.

Adani Group Stocks: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में आने वाले दिनों गिरावट देखी जा सकती है. बीते एक दशक में अडानी ग्रुप के शेयरों में आई गिरावट की भविष्यवाणी करने वाले टेक्निकल इंडीकेटर के मुताबिक अडानी समूह के शेयरों के ट्रेंड बदलने के संकेत दे रहा है. टेक्निकल इंडीकेटर का मानना है कि हाल के दिनों में अडानी समूह की होल्डिंग कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में आई गिरावट आगे और एक्सटेंड हो सकती है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
टेक्निकल इंडीकेटर TD Sequential ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडानी टोटल गैस और अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में गिरावट की भविष्यवाणी की है. रिपोर्ट के मुताबिक अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस और अडानी पोर्ट्स के चार्ट पैटर्न को देखकर लग रहा है कि इन तीनों में तेजी पर ब्रेक लग सकती है. और इन तीनों कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकता है. इससे पहले 2015 और 2009 में भी TD Sequential ने अडानी समूह के शेयरों में गिरावट की भविष्यवाणी की थी. 2015 में अडानी पोर्ट्स के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिला था.
अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 3.65 फीसदी की तेजी के साथ 3270 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ने बीते कुछ वर्षों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न ( Multibagger Return) दिया है. बीते एक साल में शेयर में 110 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ठीक एक साल पहले शेयर 1571 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं दो सालों में शेयर ने 1000 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.अडानी इंटरप्राइजेज अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी है. अडानी समूह जिन सेक्टरों में विस्तार कर रही है अडानी इंटरप्राइजेज उन कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है. अडानी टोटल गैस फिलहाल 3200 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो एक साल पहले 1345 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अडानी पोर्ट्स 822 पर ट्रेड कर रहा जो एक साल पहले 651 रुपये के करीब था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Multibagger Stock: 10 साल में 1100 फीसदी का बंपर रिटर्न देने वालामल्टीबैगर स्टॉक, आगे भी कराएगा कमाई
High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























