एक्सप्लोरर
HDFC BANK ने दी राहतः UPI ट्रांजेक्शंस पर नहीं वसूलेगा चार्जेज

नई दिल्लीः देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने UPI ट्रांजेक्शंस पर चार्ज नहीं वसूलने का ऐलान किया है जिसके बाद बैंक के ग्राहकों के लिए राहत है. एचडीएफसी बैंक ने पहले 10 जुलाई से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए लेनदेन पर चार्ज लेने का ऐलान किया था जिसके बाद बैंक ने साफ किया है कि वो कोई चार्ज नहीं लेगा. HDFC BANK के यूपीआई ट्रांजेक्शन्स पर 10 जुलाई से लगेगा चार्ज एचडीएफसी ने एक ई-मेल के जरिए ग्राहकों को यूपीआई के जरिए लेनदेन पर 10 जुलाई से चार्ज लेने की सूचना दी थी. हालांकि अब बैंक ने साफ कर दिया है कि 10 जुलाई से खाताधारकों को जो 1 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 3 रुपये चार्ज+सर्विस टैक्स देने थे वो नहीं देने होंगे. एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए ये बड़ी राहत की खबर है. जिस तरह आजकल तेजी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी हो रही है उसके लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगना ग्राहकों के लिए चिंता की ही बात हो सकती थी. ज्यादातर बैंक चाहते हैं कि लोग निजी मोबाइल वॉलेट की बजाए बैंकों के यूपीआई के जरिए लेनदेन करें. ये बैंको के लिए भी और ग्राहकों के लिए भी ज्यादा सुविधाजनक भी है. वहीं ग्राहकों को इसके लिए दूसरे व्यक्ति की बैंक डिटेल्स वगैरह की जानकारी भी नहीं चाहिए होती है जो ज्यादा आरामदायक भी है. ये भी हैं आपके लिए काम की खबरें.. हवाई टिकट बुक कराने के लिए डिजिटल आईडी जरूरी करने पर विचार: जयंत सिन्हा बाजार सुस्तः सेंसेक्स 58 अंक 31200 के करीब, निफ्टी 9650 के नीचे फिसला 15,000 ट्रांजेक्शंस प्रति सेकेंड करने के लिए तैयार है SBI RBI ने रिस्क वेटेज, एसएलआर कम कियाः होम लोन सस्ता होने की उम्मीद जेट एयरवेज का मानसून ऑफरः 1111 रुपये में करें हवाई सफर RBI ने आर्थिक विकास दर का अनुमान घटायाः 2016-17 में 7.3% ग्रोथ का अनुमान राहत ! ईपीएफओ ने आधार जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून तक बढ़ाई
एबीपी न्यूज वेब पर आर्थिक जगत और आपकी जेब से जुड़ी सारी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















