एक्सप्लोरर
टीवी, मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी, वॉटर हीटर भी हो सकता है महंगा
वॉटर हीटर के अलावा टेलीविजन, मोबाइल फोन और प्रोजेक्टर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है.सरकार इन उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर इनके घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ाने के साथ-साथ इनके इंपोर्ट को कम करना चाहती है ताकि घरेलू सामानों की ज्यादा बिक्री हो सके.

नयी दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दीली हवाओं से ठंडक बढ़ने के बीच वॉटर हीटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर सीमाशुल्क यानी कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इन वस्तुओं के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके और बाहर से आने वाले आयातित उत्पादों की बिक्री को घटाया जा सके. मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबक वॉटर हीटर पर कस्टम ड्यूटी (सीमाशुल्क) को 10 फीसदी से दुगुना बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. जिन वस्तुओं पर सीमाशुल्क बढ़ा है उनमें
- वाटर हीटर के अलावा टेलीविजन, मोबाइल फोन और प्रोजेक्टर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है.
- हेयर ड्रेसिंग से जुड़े इलेक्ट्रिक प्रोडेक्ट्स पर भी अब इसी दर यानी 20 फीसदी कस्टम ड्यूटी देय होगी.
- कंप्यूटर मॉनीटर और प्रोजेक्टर पर भी सीमाशुल्क दुगुना होकर 20 फीसदी कर दिया गया है.
- मोबाइल फोन और पुश बटन वाले टेलीफोन पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है जो कि पहले शून्य फीसदी थी.
- टेलीविजन पर अब 10 फीसदी के बजाय 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी देय होगी.
- इसके अलावा इलेक्ट्रिक फिलामेंट और डिस्चार्ज लैंप जैसे दूसरे उत्पादों पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























