सोना महंगा हुआ या फिर सस्ता? आज 21 मई को 2025 को जानें क्या है आपके शहर के नए रेट्स
Gold Prices Today: अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर 18 कैरेट सोना 7,303 रुपये की दर से बिक रहा है, एक दिन पहले बाजार में ये 7,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध था.

Gold Price Today: सोना 22 अप्रैल को ऐतिहासिक भाव एक लाख को छूने के बाद तेजी से गिरा, लेकिन इसकी कीमत फिर एक बार फिर से ऊपर चढ़ रही है. 24 कैरेट सोना आज यानी 21 मई 2025 बुधवार को 9,742 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है. जबकि, 22 कैरेट सोना 8,930 रुपये और 18 कैरेट सोना 7,303 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. सोना हमेशा से महंगाई को मात देकर किसी भी परिस्थिति में खुद को साबित किया है. यही वजह है सुरक्षित निवेश के लिहाज से भी ये सबसे माकूल माना जाता है.
आपके शहर के नए रेट्स
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18 कैरेट सोना आज 7,319 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि एक दिन पहले 7,139 रुपये की दर से बिक रहा था. इसी तरह से दिल्ली में 22 कैरेट सोना 8,945 रुपये पर कारोबार कर रहा है, एक दिन पहले ये 8,725 रुपये के भाव पर बिक रहा था.
24 कैरेट सोना आज दिल्ली में 9,757 रुपये के हिसाब से बिक रहा है, जबकि एक दिन पहले बाजार में 9,517 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था. अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर 18 कैरेट सोना 7,303 रुपये की दर से बिक रहा है, एक दिन पहले बाजार में ये 7,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध था.
मुंबई में 22 कैरेट सोना आज 8,930 रुपये पर बिक रहा है, जबकि एक दिन पहले ये बाजार में 8,710 रुपये पर बिक रहा था. जबकि 24 कैरेट सोना 9,742 रुपये के भाव से मिल रहा है, एक दिन पहले इसकी कीमत 9,502 रुपये थी.
महंगा हुआ सोना
अगर बेंगलुरू की बात करें तो वहां पर 18 कैरेट सोना 7,307 रुपये पर बिक रहा है, एक दिन पहले ये 7,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जबकि 22 कैरेट सोना 8,930 रुपये पर बिक रहा है, एक दिन पहले ये 8,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 4 कैरेट सोना बेंगलुरू में आज 9,742 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, एक दिन पहले ये बाजार में 9,502 रुपये की दर से बिका है.
भारतीय समाज में सोने की खास अहमियत है. शादी हो या फिर कोई अन्य शुभ कार्य, इसका होना अच्छा माना जाता है. इसके साथ ही, भारतीय समाज में सोना किसी भी परिवार के लिए संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय कीमतें और डॉलर में उतार चढ़ाव से भी सोना की कीमत प्रभावित होती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















