आज फिर क्यों गिरा सोना? लगातार सोने के दाम में क्यों आ रही भारी गिरावट?
अब जबकि कोरोना वैक्सीनेशन दुनियाभर में शुरू हो चुकी है और दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां तेज हो रही है, इस बीच सोने का भाव लगातार कम हो रहा है.

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. आज भारत के सोने के बाजार में कीमत 44 हजार के स्तर को छू रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसकी कीमत और नीचे जा सकती है. जबकि, पिछले साल भारतीय बाजार में सोने की कीमत रिकॉड 56 हजार प्रति दस ग्राम के भी ऊपर चली गई थी. लेकिन अब जबकि कोरोना वैक्सीनेशन दुनियाभर में शुरू हो चुकी है और दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियां तेज हो रही है इस बीच सोने का भाव लगातार कम हो रहा है.
सोमवार को भी सोने की कीमत में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,544 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 139 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,544 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,303 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,697.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
क्या है गिरावट के रूख की वजह
कोरोना वैक्सीनेशन के दुनियाभर में होने और आर्थिक गतिविधियों के तेज होने के चलते सोने के दाम में गिरावट आई है. इसके साथ ही, दूसरी वजह है अमेरिकी बॉन्ड यील्ड का बढ़ना. दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी बॉन्ड में भारी निवेश करते हैं. बॉन्ड यील्ड आकर्षक होने गोल्ड में बड़े निवेशक वहां निवेश कर रहे हैं. इसलिए इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में निवेश घटा है और यही इसकी कीमतें कम होने की भी बड़ी वजह है. इसके अलावा डॉलर की मजबूती ने भी गोल्ड की मांग घटाई है. क्योंकि दूसरी करेंसी धारकों के लिए डॉलर में गोल्ड खरीदना महंगा पड़ता है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पीआर सोमसुंदरम के मुताबिक बॉन्ड यील्ड बढ़ने और सोने की कीमतों में गिरावट के कारण फरवरी में Gold ETFs की होल्डिंग दो फीसदी से ज्यादा कम हुई है. इस दौरान ग्लोबल Gold ETFs की होल्डिंग में 84.7 टन सोने की गिरावट आई है. उनके मुताबिक अब तक के इतिहास में यह सातवां सबसे बड़ी मासिक गिरावट है.
ये भी पढ़ें: अपनी रिकॉर्ड कीमत से 12000 रुपये टूटा सोना, आखिर क्यों बना है गोल्ड में गिरावट का रुख?
Source: IOCL























