सोने के दाम में आज गिरावट, जानें प्रति 10 ग्राम सोने का क्या भाव है
सोने का वायदा कारोबार आज गिरावट के साथ बना हुआ है. सोने के प्रति 10 ग्राम कीमतों में आज कमजोरी देखी जा रही है.

नई दिल्लीः सोने-चांदी के हाजिर कारोबार में तो ट्रेडिंग नहीं हो रही है लेकिन वायदा कारोबार में ट्रेडिंग जारी है. सोने के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और आज सोने के दाम में गिरावट देखी गई है. हालांकि इसमें बहुत ज्यादा कमजोरी नहीं है लेकिन सोने और चांदी दोनों ही कीमती मेटल्स की कीमतों में आज सुस्ती दर्ज की जा रही है.
आज के वायदा बाजार के सोने के दाम सोने के वायदा कारोबार में देखें तो 5 जून 2020 का सोने का दाम 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 45,466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा 5 जून 2020 का गोल्ड मिनी का वायदा भी कमजोरी पर कारोबार कर रहा है. 5 जून 2020 का गोल्ड मिनी का ट्रेड 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 45,482 पर देखा जा रहा था.
चांदी के दाम में भी कमजोरी आज चांदी के कारोबार में भी गिरावट देखी जा रही है. चांदी का 3 जुलाई 2020 का वायदा कारोबार 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 41,115 प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा 30 जून 2020 का चांदी मिनी का वायदा कारोबार 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 41,522 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.
कल सोने-चांदी के दाम कल सोने के कारोबार में तेजी देखी गई थी और 4 मई 2020 का गोल्ड वायदा 180 रुपये की तेजी के साथ 45913 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बाकी के दाम देखें-
#Gold and #Silver Closing #Rates for 04/05/2020#IBJA pic.twitter.com/J1gTKxT6DJ
— IBJA #StayHomeStaySafe (@IBJA1919) May 4, 2020
घरेलू मांग के चलते बढ़ा सोने का वायदा कारोबार कल घरेलू मांग में अच्छी तेजी देखी गई जिसके बाद वायदा कारोबार में सोना ऊपर चढ़ गया और तेजी के साथ दिख रहा था. सोने में निवेश के प्रति भी निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है जिसके चलते गोल्ड प्राइस में उछाल देखा गया था. हालांकि आज मांग सुस्त है और सोने के कारोबार में कुछ कमजोरी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें दिल्ली सरकार ने वैट बढ़ाया, पेट्रोल 1.67 रुपये, डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























