Gold Price Today: आपके शहर में 7 अप्रैल 2025 को क्या है सोने-चांदी के नए रेट्स
साल 2024 की दूसरी तिमाही में खनन से होने वाला मुनाफा करीब 950 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. सोने का वैश्विक भंडार भी 9 परसेंट बढ़कर 2,16,265 टन हो गया है.

Gold Price Today, 7 April 2025: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से एक तरफ जहां ग्लोबल शेयर मार्केट में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं सोमवार को ब्लैक मंडे तक कहा गया. इधर, सोने और चांदी के भाव में भी लगातार चौथे दिन गिरावट का दौरा जारी है. मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के अनुसाल, ग्लोबल ट्रैड वॉर और आर्थिक मंदी के मंडराते बादल के बीच सोमवार यानी 7 अप्रैल को एमसीएक्स सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 88 हजार है. जबकि, एमसीएक्स चांदी का भाव प्रति किलो 88 हजार 698 रुपये है.
जबकि, इंडियन बुलियन एसोसिएशन (आईबीए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्रम 88, 170 रुपये है. इसके साथ ही, 22 कैरेट चांदी की कीमत प्रति किलो 80 हजार 823 रुपये है. तो वहीं सुबह 9 बजकर 55 मिनट के हिसाब से आईबीए पर दी जानकारी के मुताबिस, चांदी की कीमत 88 हजार 690 रुपये प्रति किलो है.
हालांकि, टैरिफ के चलते शेयर बाजार में वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच एक तरफ जहां गोल्ड में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत में कमी आ सकती है.
सोने का उत्पादन काफी बढ़ गया है. साल 2024 की दूसरी तिमाही में खनन से होने वाला मुनाफा करीब 950 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. सोने का वैश्विक भंडार भी 9 परसेंट बढ़कर 2,16,265 टन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने सोने का प्रोडक्शन काफी बढ़ाया है और रीसाइकिल सोने की सप्लाई में भी तेजी आई है.
पिछले साल 1,045 टन सोना खरीदने वाले केंद्रीय बैंकों की तरफ से डिमांड कम हो सकती है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के एक सर्वे में इसका खुलासा हुआ है कि 71 सेंट्रल बैंक अपने सोने के भंडार को कम करने या बनाए रखने की प्लानिंग कर रहे हैं.
साल 2024 में सोने के क्षेत्र में विलय और अधिग्रहण में 32 परसेंट की वृद्धि हुई है, जो बाजार में पीक का संकेत है. इसके अलावा सोने-समर्थित ईटीएफ में वृद्धि उन पैटर्नों को दर्शाती है जो पिछली बार कीमतें कम होने के समय देखी गई थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























