Elon Musk: अपने बयान से पलटे एलन मस्क, जानिए अब क्यों बोले- कर्मचारियों की छंटनी नहीं बल्कि हायरिंग करेगी टेस्ला
Elon Musk Tesla News: टेस्ला के CEO एलन मस्क का कहना है कि वह अगले 12 महीनों में टेस्ला के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती की बात कही थी.

Tesla CEO Elon Musk: टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) अपने उस बयान से पलट गए हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ला के 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) की बात की थी. अपने बयान पर यू टर्न लेते हुए मस्क ने अब कहा है कि वह अगले 12 महीनों में टेस्ला के हेडकाउंट्स बढ़ाने (Recruitment) को लेकर विचार कर रहे हैं. इस बारे में उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि टेस्ला इंक में कुल कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि होगी.
हालांकि, सैलरीड कर्मचारियों की संख्या फ्लैट ही होगी. इससे पहले गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों को एक इंटरनल ई-मेल भेजा गया था, जिसमें लिखा था कि दुनियाभर में नियुक्ति को रोका जाए. इस ई-मेल में मस्क ने ग्लोबल इकॉनॉमी पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि दुनियाभर की वर्तमान आर्थिक स्थिति को देख कर दुख हो रहा है. इस कारण कंपनी अपने 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अर्थव्यस्था मंदी की ओर बढ़ रही है,ऐसे में इसकी सीधा असर कंपनी पर पड़ेगा.
एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को क्या दी थी चेतावनी?
यह पहला मौका नहीं है, जब मस्क ने अपने कर्मचारियों को निकालने की बात कही हो, इससे पहले मस्क ने कहा था कि कर्मचारियों को हर हफ्ते कम से कम 40 घंटे दफ्तर में रहना होगा. अगर कर्मचारी दफ्तर नहीं आए तो उन्हें टेस्ला से बाहर कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने वरिष्ठ कर्मचारियों को ऑफिस में उपस्थित होने के लिए भी कहा. मस्क ने आगे कहा कि यही कारण है कि मैं ऑफिस में इतने समय तक रहता था. मैं चाहता था कि बाकी लोग मुझे अपने साथ काम करते हुए देखें, अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता, तो टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो चुकी होती.
भारत में नहीं लगाया गया है कोई प्लांट
बता दें कि बीते साल तक टेस्ला की मॉडल X और मॉडल Y को भारतीय सड़कों पर टेस्ट करते देखा गया था, लेकिन बाद में टेस्ला ने बाद में साफ कर दिया था कि कंपनी उस जगह अपना प्लांट फिलहाल नहीं लगाएगी, जहां उसे पहले कार बेचने की इजाजत नहीं दी गई थी. इसलिए अगर आप टेस्ला कारों की चाहत रखते हैं, तो आपको इसे अब चीन से इम्पोर्ट करवाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
UPI Payment: यूपीआई यूजर्स ध्यान दें! पेमेंट फेल होने पर तुरंत मिलेगी मदद, जानें डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















