अमेरिका में अंडे पर छिड़ी सियासत! सड़क पर उतरे डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक, न्याय विभाग करेगी जांच
Egg Price Hike: अमेरिका में इन दिनों अंडे की कीमतें आसमान छू रही हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता व समर्थक इसे लेकर ट्रंप प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं. इसे लेकर न्याय विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

Egg Price Hike: अमेरिका में अंडे की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं. अमेरिकी कृषि विभाग के मुताबिक, 28 फरवरी तक मिडवेस्ट में एक दर्जन अंडे की कीमत 8.41 डॉलर तक पहुंच गई है. पिछले साल के मुकाबले कीमतों में 200 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. देश भर में इस कदर बढ़ रही अंडे की कीमतों के चलते अमेरिकी न्याय विभाग ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
जांच में इस बात पर किया जाएगा फोकस
विभाग के अधिकारी अपनी जांच में इस बात का पता लगाएंगे कि कहीं यह सप्लाई कम कर कीमतें बढ़ाने के लिए कैल-मेन फूड्स इंक. और रोज एकर फार्म्स इंक. जैसी कंपनियों की मिलीभगत तो नहीं है. ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है. मिडवेस्ट के जैसा ही हाल सैन फ्रांसिस्को का भी है. यहां के एक सुपरमार्केट में इस हफ्ते एक दर्जन अंडे की कीमत 10.99 डॉलर है. देश भर में अंडों की भारी कमी है. आलम यह है कि कुछ सुपरमार्केट में अंडा खरीदने पर लिमिट लगा दी गई है.
अमेरिका में अंडे पर छिड़ी सियासत
अमेरिका में अंडे की बढ़ रही कीमत का असर लोगों की जेबों पर पड़ा है. अमेरिका में बर्ड फ्लू की दहशत के बीच यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आलोचकों के बीच राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता अंडे की कीमत में इस उछाल के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. और तो और इसे लेकर ट्रंप प्रशासन का विरोध भी शुरू हो गया है. अंडे की कीमत में आए इस उछाल ने कानून और इंडस्ट्री पर नजर रखने वालों लोगों का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है. बता दें कि अमेरिका में बर्ड फ्लू के चलते साल 2022 से 130 मिलियन से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है.
ट्रंप प्रशासन में शुरू हुई जांच
जांच को लेकर न्याय विभाग ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इधर, कैल-मेन फूड्स और रोज एकर फार्म्स की तरफ से भी अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के तहत शुरू हुई यह जांच अभी प्रारंभिक चरण में है.
ये भी पढ़ें:
81 बिलियन डॉलर के घाटे के बाद भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी, क्या है एलन मस्क की कमाई का जरिया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















