Ideas of India: प्रधानमंत्री की आर्थिक नीतियों से तय है भारत की तरक्की, बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
Ideas of India Summit 2023: एक साथ तीन-तीन अहम केंद्रीय मंत्रालय संभाल रहे अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को एबीपी के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में बोल रहे थे. उन्होंने खुलकर कई मुद्दों पर बातें की.

Ideas of India 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अच्छी आर्थिक नीतियों से भारत की आर्थिक तरक्की तय है. यह कहना है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Central Minister Ashwini Vaishnaw) का, जो शुक्रवार को एबीपी के आइडियाज ऑफ इंडिया (Ideas Of India) समिट में बोल रहे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी के साथ बातें की और सरकार की नीतियों के बारे में खुलकर जानकारी दी.
तीन मंत्रालयों को लेकर कही ये बात
अभी अश्विनी वैष्णव के पास रेल (Rail Minister), दूरसंचार (Telecom Minister) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT Minister) जैसे तीन अहम मंत्रालय हैं. समिट के दौरान पत्रकार वीर संघवी ने इस बारे में अश्विनी वैष्णव से सवाल भी किया. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री बोले, आईटी सेक्टर में कम प्रयास से ज्यादा काम हो जाता है, जबकि रेलवे के लिए कठोर परिश्रम की जरूरत है, क्योंकि यह बड़ा संगठन है. दूरसंचार की बात करें तो यह एक जटिल सेक्टर है.
99 फीसदी मोबाइल मेड इन इंडिया
उन्होंने दावा किया कि अगले दो से तीन साल में भारत विभिन्न सेक्टर्स में टेक्नोलॉजी का प्रमुख निर्यातक बन जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले भारत में इस्तेमाल होने वाले 99 फीसदी मोबाइल फोन अन्य देशों से मंगाए जाते थे, जबकि अब 99 फीसदी मोबाइल फोन मेड इन इंडिया (Made In India) होते हैं. रेलवे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इसके बारे में सब पता है. उन्होंने कहा, वह हमें हर कदम में मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिखाया है. हम जैसे आकार वाले देश के लिए रेलवे को बदलने के अलावा अर्थव्यवस्था को बदलने का कोई और उपाय नहीं है.
पीएम मोदी को लेकर मंत्री की राय
भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने कोरोना महामारी के दौरान ऐसी निवेश की रणनीति अपनाई, जिसका फल अब जाकर मिल रहा है. उन्होंने देश की तरक्की के लिए अच्छी आर्थिक नीति अपनाई. प्रधानमंत्री ने हमें इस तरीके से बड़ा सोचना सिखाया, जैसा हम कभी सोच नहीं पाते थे. जहां हम सोचना बंद करते हैं, वह वहां से सोचने की शुरुआत करते हैं.
रेल टेक्नोलॉजी का निर्यातक बनेगा देश
मंत्री ने देश में 5जी कवरेज पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2023 तक देश के 200 शहरों में 5जी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन हमने अभी ही 300 शहरों में इसे पहुंचा दिया है. रेलवे को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का इससे भावनात्मक संबंध है. उन्होंने सभी शहरों को रेलवे से जोड़ने का लक्ष्य दिया है. उनके दृष्टिकोण पर चलकर हम तीन साल में रेल टेक्नोलॉजी का बड़ा निर्यातक बन जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















