e-Shram Registration: कृषि से जुड़े लोगों ने सबसे ज्यादा किया ई-श्रम पोर्टल पर खुद को रजिस्टर, बाकी सेक्टर्स का यह रहा हाल
e-SHRAM Card: सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम देश में करीब 38 करोड़ श्रमिकों इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले सकें. इस योजना में सरकार श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड की सुविधा भी देती है.

e-SHRAM Card Registration Benefits: देश में एक बहुत बड़ा वर्ग असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का है. कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा मार कामगारों पर पड़ी है. ऐसे में सरकार ने इन कामगारों की मदद के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. उनमें से एक सबसे बड़ी योजना का नाम है ई-श्रम योजना (e-shram card yojana). कोरोना महामारी के दौरान हमने बड़े पैमाने पर मजदूरों का शहर से गांव की तरफ पलायन देखा. ऐसे में सरकार के पास इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का डेटाबेस नहीं था. इस परेशानी को हल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ई-श्रम योजना (e-shram card) की शुरुआत की. सरकार ने ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत 26 अगस्त, 2021 को की है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) में करीब 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) कराया है. सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम देश में करीब 38 करोड़ श्रमिकों इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले सकें. इस योजना में सरकार श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड की सुविधा भी देती है. हाल ही में सरकार ने ई-श्रम पोर्टल में कामगारों के रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है. DGLW ने अपने ट्वीट करके बताया कि किस सेक्टर से जुड़े कामगारों ने इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा उठाया है.
DGLW की जानकारी के कुल रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल लोगों में से 51.56 प्रतिशत कृषि से जुड़े लोग है, 10.50 प्रतिशत घरेलू वर्क्स, कंस्ट्रक्शन की संख्या 9.48 प्रतिशत, कपड़ो से जुड़े कामगार 6.40 प्रतिशत, शिक्षा से जुड़े कामगार 6.40 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े कामगार 1.78 प्रतिशत और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े 2.49 प्रतिशत लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
Register today by visiting https://t.co/jZ7gULUw1S or nearest CSC.@byadavbjp pic.twitter.com/E1fxAtTRSC
— DGLW (@DGLabourWelfare) February 9, 2022
जानें e-Shram पोर्टल पर रजिस्टर करने का प्रोसेस-
-इसके लिए सबसे पहले आप ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें.
-फिर Register on e-SHRAM के लिंक को ओपन करें.
-इसके बाद आपने आधार से जुड़े Registered Mobile नंबर को दर्ज करें.
-इसके बाद Captcha दर्ज करें.
-इसके बाद Send Otp ऑप्शन पर क्लिक कर OTP दर्ज करें.
-इसके बाद आपका e-Shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
e-RUPI Voucher: क्या होता है ई-रूपी डिजिटल वाउचर ? जानिए कैसे करता है काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















