क्रूड ऑयल का भाव चढ़ने से इन शेयरों के लग सकते हैं पंख, जानें कौन से स्टॉक पर मिलेगा शानदार रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगर तेल की कीमतें बढ़ीं तो सरकार इन कंपनियों की इनपुट लागत बढ़ेगी. लेकिन, अगर कम हुई तो सरकार या तो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाएगी या फिर कीमतें कम करेगी.

Oil Companies Share Rise: ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर इजरायल की तरफ की गई बमबारी और उसके बाद जवाबी एक्शन ने पश्चिम एशिया का पारा बढ़ा दिया है. इसकी वजह से क्रूड ऑयल की कीमत करीब 75 डॉलर के पार हो गई है. ऐसे में ईरान, सऊदी अरब और कतर समेत उन देशों से होने वाले तेल के निर्यात पर बाधाएं आ सकती है. ईरान ने हॉर्मूल की खाड़ी के रास्ते से होने वाले अहम व्यापारिक तेल मार्ग को बंद करने की धमकी दी है. अगर ऐसा होता है तो दुनिया के सामने बड़ा संकट पैदा हो सकता है.
हालांकि, जब से ईरान के ऊपर इजरायल ने हमला किया, उसके बाद से ही तेल के दाम ऊपर भाग रहे हैं और उन कंपनियों के शेयर भी. तेल की बढ़ती कीमतों का कुछ कंपनियों को फायदा मिल सकता है. इनमें ऑयल इंडिया और ओएनजीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं.
तेल कंपनियों के शेयर में उछाल
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट की अगर मानें तो क्रूड ऑयल में एक डॉलर प्रति बैरल का इजाफा होने पर ऑयल इंडिया और ओएनजीसी के प्रति शेयर में भी डेढ़ से दो फीसदी को बढ़ोतरी होती है. इसका मतलब ये हुआ कि क्रू़ड ऑयल के दाम जितने उछलेंगे उतना ही इन तेल कंपनियों की कमाई बढ़ेगी. लेकिन बात ऐसी भी नहीं है. दरअसल, सरकार ने क्रूड ऑयल पर पहले विंडफॉल टैक्स लगाया था. ये 2022 के जुलाई से लेकर 2024 के नवंबर तक लगाया गया था.
इसके बादज 75 डॉलर प्रति बैरल तक क्रूड की कीमत तय थी. लेकिन सरकार ने इसे 2024 के आखिरी महीने में हटा लिया था. इसके बाद अब ऑयल इंडिया और ओएनजीसी की अपनी पूरी कमाई अपने पास रखने का अवसर.
इन कंपनियों की चांदी
क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने से जिन कंपनियों को कमाने का सबसे बड़ा मौका मिलेगा या यूं कहें कि जिनके शेयर ऊपर भाग सकते हैं, वो है- बीपीसीएल, आईओसीएल, एचपीसीएल. हालांकि, जेएम फाइनेंशियल ने ओएनजीसी की रेटिंग बाय की दी है. जबकि एचपीसीआर, आईओसीएल पर रेटिंग 'सेल' की और बीपीसीएल पर रेटिंग 'होल्ड' की दी है.
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अगर तेल की कीमतें बढ़ीं तो सरकार इन कंपनियों की इनपुट लागत बढ़ेगी. लेकिन, अगर कम हुई तो सरकार या तो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाएगी या फिर कीमतें कम करेगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Source: IOCL






















