Retail Inflation Data: त्योहारों से पहले आम लोगों को मिली महंगाई से बड़ी राहत, सितंबर में रिटेल इंफ्लेशन घटकर आई 5 फीसदी पर
CPI Inflation Data: सितंबर में खुदरा महंगाई दर गिरकर 5.02 फीसदी पर आ गई है जो आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी के नीचे है. आरबीआई ने 4 फीसदी तक महंगाई दर को लाने का लक्ष्य रखा हुआ है.

Retail Inflation Data For September 2023: खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के चलते सितंबर 2023 में खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है. सितंबर में खुदरा महंगाई दरगिरकर 5.02 फीसदी पर आ गई है जो अगस्त में 6.83 फीसदी रही थी. इससे पहले जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के हाई 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. राहत की बात ये है कि सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी से अब नीचे आ गई है.
खाद्य महंगाई दर में गिरावट
सांख्यिकी मंत्रालय के डेटा के मुताबिक सितंबर महीने में खाद्य महंगाई दर में भी बड़ी गिरावट आई है. सितंबर में खाद्य महंगाई दर घटकर 6.56 फीसदी पर आ गई जो अगस्त में 9.94 फीसदी रही थी. हालांकि ग्रामीण इलाकों में महंगाई अभी भी लोगों को परेशान कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महंगाई दर 5.33 फीसदी है तो खाद्य महंगाई दर 6.65 फीसदी पर बना हुआ है.
खाने-पीने की वस्तुओं की घटी कीमतें
सितंबर महीने में सब्जियों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसके चलते सब्जियों की महंगाई दर घटकर 3.39 फीसदी पर आ गई है जो अगस्त में 26.14 फीसदी पर थी. हालांकि दालों की महंगाई दर बढ़ी है. सितंबर में दालों की महंगाई दर बढ़कर 16.38 फीसदी रही है जो अगस्त में 13.04 फीसदी रही थी. मसालों की महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है और ये 23.06 फीसदी रही है जो अगस्त में 23.19 फीसदी थी. दूध और उससे जुड़े प्रोडक्टस की महंगाई दर में भी कमी आई है और ये घटकर 6.89 फीसदी पर आ गई है जो अगस्त में 7.73 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर भी कम हुई है और सितंबर में ये 10.95 फीसदी रही है जो अगस्त में 11.85 फीसदी रही थी.
आरबीआई के लिए अच्छी खबर
खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में बड़ी गिरावट से आरबीआई को बड़ी राहत मिली होगी. खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड के ऊपरी बैंड के लेवल 6 फीसदी से बहुत नीचे आ गया है. महंगाई को लेकर आरबीआई ने 2 से 6 फीसदी का टोलरेंस बैंड फिक्स किया हुआ है. आरबीआई ने 4 फीसदी तक महंगाई दर को लाने का लक्ष्य रखा हुआ है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















