Coronavirus: पेप्सिको देगी 25,000 टेस्टिंग किट, 50 लाख लोगों को खाना भी मुहैया कराएगी
भारत में कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए पेप्सिको इंडिया अपनी परोपकार संस्था पेप्सिको फाउंडेशन के साथ 50 लाख लोगों को खाना और 25,000 कोविड-19 परीक्षण किट मुहैया कराएगी.

नई दिल्ली: पेप्सिको इंडिया ने अपनी परोपकार संस्था पेप्सिको फाउंडेशन के साथ मिलकर भारत में कोरोना वायरस महामारी से मुकाबला करने के लिए बड़ा एलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वो कोरोना वायरस से चल रही जंग में हाथ बंटाने के लिए 25,000 कोविड-19 परीक्षण किट और 50 लाख लोगों का खाना मुहैया कराएगी.
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पका हुआ भोजन बांटने के लिए उसने अक्षय पात्रा फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है. जबकि 8000 गरीब परिवारों को स्माइल फाउंडेशन की मदद से राशन मुहैया कराया जाएगा. कंपनी ने बताया ये पहल कंपनी के वैश्विक कार्यक्रम ‘गिव मील्स, गिव होप’ का हिस्सा है.
इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 परीक्षण किट मुहैया कराने के लिए फाउंडेशन ऑफ इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक (फाइंड) के साथ समझौता किया है.
पेप्सिको जैसी कई संस्थाएं कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे आ चुकी हैं. कई नामचीन उद्योगपतियों ने भी पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दिया है.
भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 4000 के पार भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 4000 के पार हो गई है. भारत में कुल 4067 मामले कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 109 लोगों की इस जानलेवा वायरस ने जान ले ली है. हालांकि 291 लोग इस बीमारी के इलाज के बाद ठीक भी हो चुके है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस मामलों में क्लेम से इनकार नहीं कर सकती हैं बीमा कंपनियां-जीवन बीमा परिषद
सबसे बडे़ आर्थिक संकट के दौर में भारत, सरकार को जानकारों, विपक्ष से मदद लेनी चाहिए- रघुराम राजन
कोरोना वायरस: IMF ने कहा- दुनिया इस वक्त 2008 की मंदी से भी बड़े वित्तीय संकट में
Source: IOCL























