एक्सप्लोरर
बैंकों में काम करवाना है तो जानें, लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई, रायपुर, हैदराबाद, रांची, देहरादून, जम्मू, श्रीनगर, कानपुर और लखनऊ में गंग स्नान और गुरु नानक जयंती की शुक्रवार की छुट्टी होगी और बैंक बंद रहेंगे.

नई दिल्लीः अगर आपको बैंक के काम निपटाने हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है. इस सप्ताह बैंक में 3 दिन की छुट्टी रहने वाली है तो आपके पास सिर्फ कल का दिन बचा है जब आप बैंकों का काम निपटा सकते हैं. अगर आप बैंक से कैश निकालने, कैश जमा करने, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने, चैक जमा करने जैसे काम के लिए बैंक का रुख करते हैं तो इस हफ्ते में आपके पास काम करने के लिए सिर्फ कल का ही दिन बचा है. तीन दिन बैंक बंद रहने का कारण ये है कि 23 नवंबर को गंगा स्नान और गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद महीने का चौथा शनिवार है और इसके बाद बैंक में साप्ताहिक रविवार की छुट्टी रहेगी. इन शहरों में तीन दिन की रहेगी छुट्टी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, आर्थिक राजधानी मुंबई, रायपुर, हैदराबाद, रांची, देहरादून, जम्मू, श्रीनगर, कानपुर और लखनऊ में गंग स्नान और गुरु नानक जयंती की शुक्रवार की छुट्टी होगी और बैंक बंद रहेंगे. एटीएम में भी हो सकती है कैश की दिक्कत दरअसल तीन दिनों के बैंक अवकाश के चलते एटीएम में भी कैश की दिक्कतें हो सकती हैं. हालांकि बैंकों ने इसके लिए एटीएम में पर्याप्त कैश की व्यवस्था का भरोसा दिलाया है लेकिन तीन दिनों के भीतर एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है. लिहाजा लोगों को सलाह दी जा रही है कि वो पहले से ही कैश की व्यवस्था कर लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























