गटागट पी रहे लोग इस ब्रांड की कोल्डड्रिंक, मार्केट में बढ़ी इतनी डिमांड कि कंपनी ने 1 साल में कमाए 2800 करोड़
Limca Record Earning: कोका कोला इंडिया के घरेलू पेय ब्रांड लिम्का ने 2024 में 2800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर लिया है. इसकी मांग शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रही है.

Limca Record Earning: गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक्स की भी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच कोका कोला इंडिया के घरेलू पेय ब्रांड लिम्का ने 2024 में 2800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर लिया है. इसी के साथ देशभर में लेमन लाइम कैटेगरी पहले नंबर पर जा पहुंचा है.
इनोवेटिव ब्रांड कैम्पेन चला रही कंपनी
1971 में लॉन्च हुए लिम्का की डिमांड शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी है. चिलचिलाती धूप में इसका लाइम 'एन' लेमोनी टेस्ट लोगों को खूब भा रहा है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे कई राज्यों में इसकी तेजी से डिमांड बढ़ रही है.
लिम्का की इस उपलब्धि के पीछे एक बड़ी वजह उसका इनोवेटिव ब्रांड कैम्पेन भी है, जिससे दशकों पुराना होने के बाद भी यह मार्केट में आए नए ब्रांड्स के साथ तालमेल बिठाकर रख पाता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इस ब्रांड कैम्पेन का हिस्सा बनीं. इससे बड़ी संख्या में नए जमाने के युवाओं की भी ब्रांड संग जुड़े, जिससे इसकी डिमांड भी बढ़ी.
ब्रांड की कामयाबी की यह है वजह
कोका-कोला के भारत एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष (फ्रेंचाइज़ परिचालन) विनय नायर ने कहा, ''हमारा लक्ष्य हमेशा एक ऐसा ब्रांड बनाने का रहा है, जो प्रोडक्ट से कहीं बढ़कर हो. एक ऐसा ब्रांड, जो हमारी रोज की जिंदगी का हिस्सा हो, जिससे कई यादें जुड़ी हो. और लिम्का की कहानी भी नए सिरे से दोबारा लौटकर आगे आने की है. हमारी कामयाबी की एक बेहद ही आसान, लेकिन मजबूत रणनीति है- प्रोडक्ट्स में कुछ नया लेकर आना, जिससे उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतें पूरी हो सके, शहरी और ग्रामीण भारत में अपना डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ाना, असरदार मार्केटिंग कैम्पेन चलाना. हम इस रफ्तार से आगे बढ़ने और अपने लाखों उपभोक्ताओं को लंबे समय तक कुछ अच्छा देने के लिए उत्साहित हैं.''
अपने प्रोडक्ट्स रेंज को बढ़ा रही कंपनी
आज के कन्ज्यूमर्स का ख्याल रखते हुए लिम्का ने 2024 हाइड्रेशन कैटेगरी में कदम रखते हुए लिम्का ग्लूकोचार्ज को लॉन्च किया. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा इस लॉन्च कैम्पेन से जुड़े हुए हैं. वहीं अगर लिम्का की पैरेंट कंपनी कोका-कोला की बात करें, तो इसके पोर्टफोलियो में हाइड्रेशन, खेल, स्पार्कलिंग, कॉफी, चाय, पोषण, जूस और डेयरी बेस्ड कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
इसके बेवरेजेस रेंज में कोका-कोला, कोका-कोला जीरो शुगर, डाइट कोक, थम्स अप, चार्ज्ड बाय थम्स अप, फैंटा, लिम्का, स्प्राइट, माजा, मिनट मेड रेंज के जूस और ऑनेस्ट टी शामिल हैं. कंपनी लिम्का ग्लूकोचार्ज, स्मार्टवाटर, किनले, दासानी और बोनाक्वा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और किनले क्लब सोडा जैसे कई हाइड्रेशन प्रोडक्ट्स भी बनाती है. इसके अलावा, यह चाय और कॉफी की कोस्टा कॉफी रेंज भी ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















