अमेरिका से एक भी ऑर्डर नहीं... चीनी मैन्युफैक्चररर्स की उड़ी रातों की नींद, कहा- यही है हमारी रोजी-रोटी
Trump Tariff On China: चीन में क्रिसमस ट्री और अन्य डेकोरेटिव आइटम्स बनाने वालों को अब तक अमेरिका से कोई ऑर्डर नहीं मिले हैं, जबकि आमतौर पर अप्रैल तक ऑर्डर फाइनल हो जाते हैं.

Trump Tariff On China: चीन में क्रिसमस ट्री और दूसरे हॉलिडे आइटम्स बनाने वाले उत्पादकों का कहना है कि उन्हें अमेरिकी ग्राहकों से अब तक कोई ऑर्डर नहीं मिला है. उन्हें ऑर्डर बिल्कुल भी न मिलने का भी डर है. ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीनी आयातों पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के चलते हुआ है. अकेले चीन पर ट्रंप ने 125 परसेंट टैरिफ लगा दिया है.
चीनी मैन्युफैक्चररर्स को इस बात का डर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के मैन्युफैक्चररर्स को चिंता है कि टैरिफ के चलते कहीं उन्हें ऑर्डर मिलना बिल्कुल ही बंद न हो जाए. पूर्वी चीन के जिन्हुआ में क्रिसमस ट्री बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले क्यून यिंग ने रॉयटर्स से बात करते हुए कहा, ''अप्रैल के महीने में लगभग सारे ऑर्डर फाइनल हो जाते हैं. लेकिन अब यह जानना मुश्किल हो रहा है कि ऑर्डर आ भी रहे हैं या नहीं. हो सकता है कि इस साल अमेरिकी कस्टमर्स कुछ भी न खरीदे.''
अमेरिकी बाजार को खाेने से है नुकसान
जिन्हुआ में बसे जेसिका गुओ ने कहा, ''मैं और मेरे साथी आजीविका के लिए अमेरिकी ऑर्डर पर निर्भर करते हैं. ऐसे में ऑर्डर नइ मिलने का असर लोगों पर पड़ेगा. अपने देश में भी क्रिसमस डेकोरेशन से जुड़ी चीजों की डिमांड न के बराबर है. अमेरिकी बाजार को खाेने का असर निश्चित रूप से कई लोगों की नौकरियों पर पड़ेगा.''
बता दें कि अमेरिकी रिटेलर्स क्रिसमस डेकोरेशन से जुड़ी 87 परसेंट चीजें चीन से खरीदते हैं, जिसकी सालाना कीमत लगभग 4 बिलियन डॉलर है. इस दौरान, चीनी कारखाने भी अपनी स्टॉक का लगभग आधा हिस्सा अमेरिकी बाजारों में बेचते हैं. दोनों एक-दूसरे पर निर्भर हैं, लेकिन अब इन पर ट्रेड वॉर का साया मंडराने लगा है. अमेरिका को क्रिसमस डेकोरेशन से जुड़ी 5.5 परसेंट चीजों की सप्लाई कंबोडिया से होती है, जिस पर ट्रंप ने टैरिफ लगा रखा है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















