पीएम मोदी की चेतावनी के बाद हिल गया चीन! J-10 बनाने वाली कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने सिर्फ पाकिस्तान को नहीं, बल्कि उसके हथियार सप्लायर्स और समर्थकों को भी सबक दे दिया है. भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और राजनीतिक संदेश ने ग्लोबल मार्केट में भी असर डाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर दिए गए भाषण का असर सिर्फ भारत और पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहा, चीन की एविएशन इंडस्ट्री भी झटका खा गई है. खासकर वो कंपनी जो पाकिस्तान को लड़ाकू विमान J-10 सप्लाई करती है, उसके शेयर बुरी तरह लुढ़क गए.
Avic Chengdu Aircraft के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट
Avic Chengdu Aircraft, जो चीन की वह कंपनी है जो J-10 फाइटर जेट बनाती है, उसके शेयरों में मंगलवार 13 मई को भारी गिरावट देखी गई. शेयर 9.31 फीसदी तक टूटकर 86.93 युआन तक पहुंच गया. यह तब हुआ जब पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेतावनी दी कि अगर आतंकवाद जारी रहा, तो मिटा दिए जाओगे.
भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में उछाल
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है. मगर पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दोनों ने इसे महज "झूठा प्रचार" बताया. भारत के सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयर चढ़ गए, जबकि पाकिस्तान के समर्थन में खड़ी कंपनियां धड़ाम हो गईं.
पाकिस्तान की “ड्रैगन डील” का असर
J-10 जेट, जिसे "फीयरस ड्रैगन" कहा जाता है, एक सिंगल इंजन लाइटवेट फाइटर जेट है, जिसे चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ने तैयार किया है. 1998 में पहली उड़ान और 2003 में चीनी सेना में शामिल हुआ. इसका एडवांस वर्जन J-10C पाकिस्तान को 2022 में एक्सपोर्ट किया गया.
Dassault Aviation (राफेल) के शेयर उछले
दूसरी ओर, फ्रांस की Dassault Aviation (राफेल जेट की निर्माता कंपनी) के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई. खबरों के मुताबिक भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में राफेल फाइटर जेट्स, SCALP क्रूज मिसाइल और HAMMER बम का इस्तेमाल किया. खास बात ये रही कि भारत ने बिना पाकिस्तानी हवाई सीमा का उल्लंघन किए ये ऑपरेशन अंजाम दिया.
एक दिन पहले चीन के शेयर थे बुलिश, अब धराशायी
एक दिन पहले ही Avic Chengdu Aircraft के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी आई थी और ये 95.86 युआन तक पहुंच गए थे, लेकिन मोदी के भाषण और पाकिस्तान की रणनीतिक विफलता के बाद निवेशकों ने शेयरों से हाथ खींच लिया. इसके अलावा China State Shipbuilding Corporation के शेयर 4 फीसदी और Zhuzhou Hongda Electronics Corp Ltd के शेयर 6 फीसदी तक टूटे.
कूटनीति के साथ मार्केट में भी दिखा भारत का दम
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने सिर्फ पाकिस्तान को नहीं, बल्कि उसके हथियार सप्लायर्स और समर्थकों को भी सबक दे दिया है. भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और राजनीतिक संदेश ने ग्लोबल मार्केट में भी असर डाला है, जहां भारत के डिफेंस स्टॉक्स में विश्वास बढ़ा है, वहीं चीन-पाक सपोर्टर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: अब बच्चों को B.Tech कराने से डरेंगे पेरेंट्स, 50,000 से ज़्यादा लोगों की चली गई नौकरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























