पांच करोड़ टैक्सपेयर्स को मिल सकती है राहत, बजट में टैक्स छूट की सीमा बढ़ सकती है- रिपोर्ट
टैक्स छूट के इस प्रस्ताव से पांच करोड़ टैक्सपेयर्स को कम से कम 2,500 रुपये की बचत होगी. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी बजट में टैक्स स्लैब को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

नई दिल्ली: अगले सप्ताह पेश होने वाले बजट में मोदी सराकर देश के मिडिल क्लास को बड़ी राहत दे सकती है. खबरों की मानें तो सरकार आयकर छूट की सीमा को बढ़ाने पर विचार कर रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिए सरकार ऐसा कदम उठा सकती है. ब्लूमबर्ग में प्रकाशित एक रिपोर्ट में इस बाता का जिक्र किया गया है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पहले बजट में आयकर छूट की सीमा 2,50,000 रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 3,00,000 रुपये प्रतिवर्ष कर सकती है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर यह बात बताई. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी बजट में टैक्स स्लैब को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
जानकारों की मानें तो टैक्स छूट के इस प्रस्ताव से पांच करोड़ टैक्सपेयर्स को कम से कम 2,500 रुपये की बचत होगी. हालांकि इससे बजट घाटे में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे मौजूदा जीडीपी के 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 80 सी के तहत भी दी जाने वाली टैक्स छूट को बढ़ाने पर विचार कर रहा है. अभी 80 सी के तहत 1,50,000 रुपये प्रतिवर्ष तक की रकम टैक्स फ्री होती है. वित्त मंत्रालय की ओर से इस रिपोर्ट पर किसी भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




















