अब हुई बारिश तो मिलेगा वर्क फ्रॉम होम! बीजेपी सांसद की आईटी कंपनियों से अपील
भारतीय जनता पार्टी के बेंगलुरू सेंट्रल से सांसद पीसी मोहन ने आईटी कंपनियों से कहा कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने पर विचार करें.

सिलिकॉन वैली ऑफ इंडिया नाम से जाने वाले बेंगलुरू में लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ वहां के आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त करके रख दिया है, बल्कि सड़कों पर चलना भी किसी मुसीबत से कम नहीं. रविवार से लेकर सोमवार तक सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही 105.5 mm की बारिश हुई है, जो साल 2011 के बाद सबसे ज्यादा है.
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के बेंगलुरू सेंट्रल से सांसद पीसी मोहन ने आईटी कंपनियों से कहा कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने पर विचार करें. उन्होंने अपने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स का सहारा लेते हुए कहा है कि इन्फोसिस समेत सभी कंपनियों को बारिश की वजह से आवश्यक रूप से दो दिनों के लिए वर्क फ्रॉम होम कर देना चाहिए.
All companies in Bengaluru, including Infosys, must declare two days of work from home due to rains.
— P C Mohan (@PCMohanMP) May 19, 2025
बारिश के चलते मिले वर्क फ्रॉम होम
बारिश की वजह से बेंगलुरू की स्थिति को देखते हुए आईटी फर्म Cognizant ने भी 20 मई को घर से ही काम करने के लिए कहा. यूएस की इस कंपनी के बेंगलुरू में करीब 40 हजार कर्मचारी हैं. दूसरी तरफ इन्फोसिस पहले से ही तीन दिन वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी अपना रखी है. ऐसे में कई कर्मचारियों ने खराब मौसम की वजह से घर से ही काम करने का विकल्प चुना है.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फोसिस ने 21 मई को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को जारी किए गए एक मेल में लिखा है कि अगर जरूरत लगे तो वर्क फ्रॉम होम काम कर सकते हैं. इसमें आगे लिखा है कि मौसम को देखते हुए कंपनी के सभी कर्मचारी अगर चाहें तो वे 21 मई यानी बुधवार को अपने संबंधित मैनेजर से बात करके वर्क फ्रॉम होम का विकल्प ले सकते हैं.
बेंगलुरू में कई सड़कें बंद
इधर, बेंगलुरू पुलिस ने भारी बारिश और जलभराव की वजह से होसुर रोड पर सिल्क बोर्ड और रुपेना अग्रहारा के बीच सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक रास्त को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. इसके साथ ही, 9.9 किलोमीटर का सेन्ट्रल बोर्ड जंक्शन से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक एक्सप्रेसवे भी प्रभावित हुआ. गौरतलब है कि बेंगलुरू में विप्रो, इन्फ्रोसिस, टेक महिन्द्र, साइमन्स और टीसीएस समेत कई आईटी कंपनियां हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के खास दोस्त इजरायल का 'वो' एक फैसला और देश में बढ़ जाएगी जबरदस्त महंगाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















