फिर मुश्किल में पड़े अनिल अंबानी, अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने लगाया ये बड़ा आरोप; जानें क्या है मामला?
Anil Ambani: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और अनिल अंबानी के अकाउंट को फ्रॉड बताया है.

Anil Ambani: अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और अनिल अंबानी के अकाउंट को फ्रॉड बताया है. यह पहले से ही इन्सॉल्वेंसी प्रॉसेस से होकर गुजर रही कंपनी के लिए परेशानी को और बढ़ा दी है.
अनिल अंबानी ने आरोपों से किया इंकार
कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) और पहले उसके डायरेक्टर रह चुके अनिल अंबानी के लोन अकाउंट को फ्रॉड करार दिया है. अनिल अंबानी ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने कानूनी सलाह लेने और आने वाले समय में जरूरी कदम उठाने की भी बात कही है.
2006 से कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालने के बाद 2019 में उन्होंने आरकॉम बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. अनिल अंबानी का यह भी दावा है कि कंपनी के रोज के कामकाज में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने अपने एक आधिकारिक बयान में उन्हें टारगेट किए जाने की बात कही है.
उन्होंने कहा, यह सभी जानते हैं कि आरकॉम के पास 14 बैंकों का कंसोर्टियम है. बिना किसी भूल चूक के 10 सालों से अधिक समय बिताने के बाद अब कुछ बैंकों ने उन्हें निशाना बनाने के लिए क्रमबद्ध और चुनिंदा तरीके से कार्यवाही शुरू करने का फैसला लिया है.
पहले से ही परेशानी झेल रही कंपनी
बता दें कि आरकॉम इन दिनों इन्सॉल्वेंसी एंड दिवालियापन कोड, 2016 के तहत कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) से होकर गुजर रहा है. इसके रिजॉल्यूशन के प्लान को क्रेडिटर्स की कमेटी ने अप्रूवल दे दिया है. मुंबई में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में यह मामला फाइल किया गया है और अभी अप्रूवल का इंतजार है. इससे पहले जून और अगस्त के महीने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया ने RCOM के लोन अकाउंट को फ्राड बताया था.
ये भी पढ़ें:
SBI के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने अनिल अंबानी के लोन अकाउंट को माना फ्रॉड, RCom से जुड़ा है मामला
Source: IOCL





















