एक्सिस बैंक के लोन भी होंगे सस्तेः एमसीएलआर में 0.7% कटौती की

मुंबई: देश के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने अपने कर्ज की दरों को घटा दिया है जिससे इसके होम लोन, कार और दूसरे कई तरह के लोन कम ब्याज दरों पर मिल सकेंगें. एक्सिस बैंक ने कर्ज की ब्याज दरों में 0.7-0.65 फीसदी तक की कटौती की है. इससे पहले अब तक लगभग सभी बड़े सरकारी और निजी बैंक अपने कर्ज की दरों में कटौती कर चुके हैं जिससे लोगों को सस्ते कर्ज मिलने लगेंगे. होम लोन, कार लोन और कई दूसरे लोन की मांग में इससे इजाफा होने की पूरी उम्मीद है.
एक्सिस बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर में 0.65 फीसदी और 3 महीने के एमसीएलआर में 0.70 फीसदी की कटौती की है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अब 1 साल के कर्ज की दरों को 0.65 फीसदी घटाकर 8,25 फीसदी कर दिया है. इस तरह देश में 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद करेंट और सेविंग डिपॉजिट बढ़ने का फायदा एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया है.
बैंक ने एक बयान में बताया कि उसने अपने कोष की सीमांत लागत पर आधारित रिण ब्याज दर-मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में कटौती की है. कंपनी ने अपने होम लोन की ब्याज दर में 0.65 फीसदी की कटौती की है और यह 8.25 फीसदी सालाना हो गयी है. बैंक ने कहा कि नई ब्याज दरें 18 जनवरी से प्रभावी होंगी. यानी अगले बुधवार से एक्सिस बैंक के ग्राहकों को सस्ते लोन मिलने लगेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















