ESIC के आंकड़े: जुलाई में 14.24 लाख नई नौकरियों के मौके बने
एंप्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में 14.24 लाख नई नौकरियों के मौके पैदा हुए.

नई दिल्लीः देश में जुलाई महीने में 14.24 लाख नई नौकरियों के मौके पैदा हुए. एंप्लाई स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले महीने यानी जून में 12.49 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ था. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईएसआईसी के साथ 2018-19 में कुल मिलाकर 1.49 करोड़ नए नौकरीपेशा लोग जुड़े. आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2017 से जुलाई, 2019 के दौरान ईएसआई योजना से 2.83 करोड़ नए अंशधारक जुड़े हैं.
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में रजिस्टर होने वाले वेतन- रजिस्टर आंकड़ों पर आधारित है.
एनएसओ इन तीन निकायों के नए सब्सक्राइबर्स के वेतन- रजिस्टर आंकड़े अप्रैल, 2018 से जारी कर रहा है. हालांकि, इसके लिए सितंबर, 2017 से शुरू होने वाली अवधि को लिया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी से 83.34 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. जुलाई में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 11.61 लाख नए नौकरीपेशा लोग जुड़े़ हैं. जून में यह आंकड़ा 10.75 लाख का था.
वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईपीएफओ संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े. सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान 15.52 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े. आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2017 से जुलाई, 2019 के दौरान ईपीएफ योजना से 2.65 करोड़ नए सब्सक्राइबर्स जोड़े गए.
ये भी हैं काम की खबरें
ब्लूमबर्ग बिजनेस फोरम: PM मोदी बोले- दुनिया के लिए भारत में निवेश का सुनहरा मौका
RBI और वित्त सचिव ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- किसी बैंक को बंद नहीं किया जा रहा है
मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल सबसे अमीर भारतीय बने, जानिए कुल कितनी संपत्ति के हैं मालिक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















