ईरानी तेल के अवैध परिवहन पर अमेरिका ने कसा शिकंजा, एक भारतीय नागरिक और 4 कंपनियों पर लगा दिया बैन
Iranian Oil Shadow Fleet: ईरान से तेल के अवैध परिवहन पर शिकंजा कसते हुए अमेरिका ने एक भारतीय नागरिक और चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, जो ईरान के शैडो फ्लीट के तौर पर काम करते हैं.

Iranian Oil Shadow Fleet: अमेरिका ने ईरानी तेल के अवैध परिवहन पर सख्ती बरतते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत ईरानी तेल की शिपिंग में शामिल संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक भारतीय नागरिक और चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इनमें से दो कंपनियां भारत की हैं.
अमेरिका ने जिस भारतीय नागरिक पर कार्रवाई की है उनका नाम जुग्विंदर सिंह बराड़ है, जिनकी अपनी कई शिपिंग कंपनियां हैं. इनके पास 30 तेल और पेट्रोलियम टैंकरों का बड़ा बेड़ा है, जिनमें से कई ईरान के शैडो फ्लीट के तौर पर काम करते हैं यानी कि ऐसे टैंकर जहाजों का समूह, जो प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए विभिन्न देशों में ईरानी तेल का परिवहन करते हैं. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ने गुरुवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी.
बराड़ इस तरह से करते हैं ईरानी तेल का सौदा
यूएई बेस्ड कई बिजनेस की देखरेख करने के साथ ही बराड़ भारत की शिपिंग कंपनी ग्लोबल टैंकर्स प्राइवेट लिमिटेड और पेट्रोकेमिकल सेल्स कंपनी बी और पी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. ट्रेजरी डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल (OFAC) ने बराड़, दो यूएई और दो भारतीय संस्थाओं को नामित किया है, जो कि नेशनल ईरानी तेल कंपनी (NIOC) और ईरानी सेना की ओर से ईरानी तेल ले जाने वाले बराड़ के जहाजों का संचालन करते हैं.
बराड़ के जहाज इराक, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की खाड़ी के जलक्षेत्र में ईरानी पेट्रोलियम का जहाज-से-जहाज (एसटीएस) स्थानांतरण करते हैं. इसके बाद यह माल अन्य तस्करों तक पहुंचता है, जो दूसरे देशों के उत्पादों के साथ तेल या ईंधन को मिला देते हैं और फिर ईरान के साथ संबंधों को छिपाने के लिए शिपिंग दस्तावेजों में हेराफेरी करते हैं. इस तरह से ईरानी तेल अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच जाता है.
बेइमान शिपर्स पर निर्भर ईरान
ट्रेजरी स्कॉट बेसेन्ट के सेक्रेट्री ने कहा, ''ईरान अपने तेल की बिक्री के लिए बराड़ और उनकी कंपनियों जैसे बेईमान शिपर और दलालों के अपने नेटवर्क पर निर्भर करता है.'' ट्रेजरी स्कॉट बेसेन्ट के सचिव ने कहा कि अमेरिका ईरान के तेल निर्यात और इसके व्यापार से लाभ उठाने वालों को रोकने पर अपना फोकस रखना चाहता है.
ये भी पढ़ें:
भारत से भर-भरकर ये फसल ले जा रहा है चीन, तीन हफ्ते में खरीद डाले 52,000 टन; इस चीज में आता है काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















