2024 Hurun India Under35 List: ईशा और आकाश अंबानी ने बनाई हुरुन इंडिया के अंडर 35 सफल उद्यमी में जगह, अंकुश सचदेवा टॉप पर
2024 Hurun India Under35s: रुन इंडिया अंडर 35 सूची में 123 फर्स्ट-जेनरेशन उद्यमी हैं जो कि कुल शामिल किए गए लोगों का 82 फीसदी है.
2024 Hurun India Under35s List: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) 35 वर्ष से कम उम्र के सफल उद्यमी के तौर पर हुरुन इंडिया के अंडर 35 लिस्ट में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है. ईशा अंबानी के अलावा टॉडल (Toddle) की पारिता पारिख (Parita Parekh) भी ईशा अंबानी के साथ 2024 हुरुन इंडिया अंडर35 लिस्ट (2024 Hurun India Under35s List) में स्थान मिला है. ईशा अंबानी और पारिता पारिख दोनों ही फिलहाल 32 वर्ष की हैं.
ईशा के साथ आकाश अंबानी भी लिस्ट में
हुरुन इंडिया ने देश में सबसे सफल 150 उद्यमियों को लेकर 2024 हुरुन इंडिया अंडर 35 (2024 Hurun India Under35s) लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक शेयरचैट के अंकुश सचदेवा (Ankush Sachdeva) को सबसे युवा उद्यमियों के तौर पर उभरे हैं. इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे और बेटी आकाश अंबानी और ईशा अंबानी को स्थान दिया गया और दोनों ही की उम्र 32 वर्ष है. ईशा अंबानी रिटेल कारोबार तो आकाश अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम के रूप में टेलीकॉम कारोबार संभाल रहे हैं.
123 फर्स्ट जेनरेशन उद्यमी
हुरुन इंडिया अंडर 35 सूची में सात महिलाएं हैं जिसमें चार पारिवारिक विरासत को संभाल रही हैं. इस सूची के मुताबिक 150 उद्यमी में 13 आईआईटी मद्रास से, 11 आईआईटी बॉम्बे से और आईआईटी दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर से 10 उद्यमियों लिस्ट में शामिल हैं. हुरुन इंडिया अंडर 35 सूची में 123 फर्स्ट-जेनरेशन उद्यमी हैं जो कि कुल शामिल किए गए लोगों का 82 फीसदी है.
वैश्विक चुनौती के बावजूद बने सफल उद्यमी
हुरुन इंडिया अंडर 35 लिस्ट जारी करने पर हुरुन इंडिया के एमडी और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, देश की अर्थव्यवस्था का जैसे विस्तार हो रहा है हमारा रिसर्च 35 साल से कम उम्र के डेमोग्राफिक में डायनमिक उद्यमी स्पिरिट को उजागर करता है. इन युवा उद्यमियों ने वैश्विक चुनौतियां, जटीलता, महंगाई और दूसरे आर्थिक संकट का सामना करने के बावजूद बेहद सफल कंपनियां तैयार की हैं.
उन्होंने कहा, हमारे एस्टीमेट के मुताबिक 30 वर्ष से कम उम्र के उद्यमियों ने जो बिजनेस तैयार किया है उसका वैल्यू 10 मिलियन डॉलर के करीब है. तो इनसे ज्यादा अनुभवी 35 साल से कम उम्र के उद्यमियों ने 50 मिलियन डॉलर के वैल्यू वाला बिजनेस तैयार किया है जबकि इनमें से कुछ ने इससे कई गुना ज्यादा वैल्यूएशन वाला बिजनेस तैयार किया है.
ये भी पढ़ें