भारत से किया सीजफायर तो दौड़ने लगा पाकिस्तान का शेयर बाजार, शांति के बीच 9 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल
Pakistan Stock Market: भारत के साथ सीजफायर के बाद निवेशकों के लौटे भरोसे की वजह से सोमवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में 9 प्रतिशत की छलांग लगाई.

Pakistan Stock Market Today: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए. हालांकि, उसके बाद जब पाकिस्तान ने दुस्साहस भरे कदम उठाए तो और उसे और करारा जवाब दिया. इस दौरान पाकिस्तान का शेयर बाजार बुरी तरह से क्रैश कर रहा था. लेकिन सीमा पर चार दिनों हुई जबरदस्त गोलीबारी के बाद शनिवार को भारत के साथ सीजफायर की पाकिस्तान की पेशकश और उसके बाद सीमा पर आयी शांति से वहां का शेयर बाजार अब लंबी छलांग लगा रहा है.
छलांग लगा रहा शेयर बाजार
भारत के साथ सीजफायर के बाद निवेशकों के लौटे भरोसे की वजह से सोमवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दिखी. पाकिस्तान का बेंचमार्क इक्विटी KSE 30 करीब 9 प्रतिशत ऊपर चढ़ा. जबकि, KSE 100 करीब 9928 अंक छलांग लगाकर 117,104.11 के स्तर पर पहुंच गया.
भारतीय शेयर बाजार पर भी दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर के ऐलान का पॉजिटिव संकेत दिखा. सोमवार को सेंसेक्स करीब 2240 अंक ऊपर उछल गया. सुबह 10.30 बजे बीएसई पर सेंसेक्स 2254.45 अंक ऊपर चढ़कर 81,708.92 के स्तर पर आ गया.
एनएसई पर निफ्टी 50 भी 694.65 अंक ऊपर चढ़कर 24,702 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बाजार की इस बढ़त के बाद मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया, यानी निवेशकों के पैसों में महज 10 सेकेंड के भीतर 12 लाख करोड़ का इजाफा हो गया. आज जिन प्रमुख शेयरों में बढ़त देखी जा रही है वो है- अडानी पोर्ट्स, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस.
तनाव से लहूलुहान हुआ था शेयर बाजार
गौरतलब है कि भारत और पाक बॉर्डर पर भारी तनाव की वजह से पाकिस्तान के शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ था. बिकवाली के जबरदस्त दवाब की वजह से वहां पर ट्रेडिंग तक को रोकनी पड़ गई थी. कराची स्टॉक एक्सजेंच यानी केएसई 100 में जबरदस्त गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी चपत लग चुका है. ऐसे में सीजफायर के ऐलान ने मार्केट में रौनक ला दिया है.
ये भी पढ़ें: सीमा पर तनाव कम होने से झूमा शेयर बाजार, 1660 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 24500 के पार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















