Gautam Adani: अडानी समूह को इस प्रोजेक्ट के लिए एसबीआई से चाहिए 14,000 करोड़ रुपये का कर्ज!
Adani Group: अडानी ग्रुप की गुजरात के मुंद्रा में पीवीसी प्लांट (PVC Plant) लगाने की योजना है. अडानी समूह की होल्डिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के जरिए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा रहा है.
Gautam Adani: दुनिया के चौथे सबसे अमीर और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India)से 14,000 करोड़ रुपये का लोन मांगा है. अडानी ग्रुप की गुजरात के मुंद्रा में पीवीसी प्लांट (PVC Plant) लगाने की योजना है. इसी प्रोजेक्ट की फाइनैसिंग करने के लिए अडानी समूह ने एसबीआई से लोन देने की मांग की है.
अडानी समूह को कर्ज की दरकरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोजेक्ट में शुरुआती निवेश के लिए 19,000 करोड़ रुपये की दरकार है. अडानी समूह प्रोजेक्ट के लिए कर्ज और इक्विटी के जरिए पैसा जुटाने की योजना बना रही है. अडानी समूह की होल्डिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के जरिए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले मार्च में अडानी एंटरप्राइजेज की कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने बैंकों से 12,770 करोड़ रुपये जुटाए थे. हाल ही में कंपनी ने मुंद्रा में अपने ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए 6,071 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पीवीसी प्रोजेक्ट के लिए लोन पर अभी एसबीआई से बातचीत चल रही है.
अडानी ग्रुप पर बकाया कर्ज
अडानी ग्रुप पर बैंकों का बड़ा कर्ज बकाया है. वित्त वर्ष 2021-22 में अडानी समूह पर कर्ज बढ़ गया है और 40.5 फीसदी बढ़कर 2.21 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 1.57 लाख करोड़ रुपये था. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में अडानी एंटरप्राइजेज का कर्ज 155 बढ़ा है. कंपनी का कर्ज बढ़कर 41,024 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. अडानी पावर और अडानी विल्मर के कर्ज में कमी आई है. अडानी पावर पर बकाया कर्ज 2021-22 में 6.9 फीसदी घटकर 48,796 करोड़ रुपये रह गई है वहीं अडानी विल्मर का कर्ज 12.9 फीसदी घटकर 2568 करोड़ रुपये रह गया है.
ये भी पढ़ें
Power Tariff Hike Likely: इंपोर्टेड कोयले से चलेगा पावर प्लांट, लग सकता है महंगी बिजली का करंट!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















