Aadhaar Card Update: केवल SMS के जरिए लें आधार कार्ड से जुड़ी इन सुविधाओं का लाभ, जानें पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card: आधार को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए UIDAI आपको आधार लॉक करने की सुविधा भी देता है. आप चाहें तो आधार खोने पर इसे लॉक भी कर सकते हैं. इससे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

Aadhaar Card SMS Alert: भारत के नागरिक के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. नागरिक की पहचान के लिए सरकार ने कुछ डॉक्यूमेंट निर्धारित कर रखे हैं. उन्हीं में से एक हैं आधार कार्ड. आजकल के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (PAN Card) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. आधार कार्ड का प्रयोग सामान्य पहचान पत्र (Address Proof) के रूप में ज्यादा यूज किया जाता है वहीं पैन कार्ड का प्रयोग वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए किया जाता है. पैन कार्ड का ज्यादातर इस्तेमाल केवल वहीं लोग करते हैं जिनका बैंकिंग ट्रांजैक्शन (Banking Transaction) से संबंधित कोई काम रहें. वहीं आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल (School Admission) से लेकर होटल की बुकिंग (Hotel Booking) तक, अस्पताल (Hospitalisation) से लेकर यात्रा करने के दौरान और बुकिंग के लिए हर जगह आईडी प्रूफ (Aadhaar Card Used as ID Proof) के रूप यूज किया है.
ऐसे में आधार कार्ड कहीं खो जाए तो हम बड़ी परेशानी में भी पड़ सकते हैं. हमें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना हो. आधार का गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए UIDAI आपको आधार लॉक करने की सुविधा भी देता है. आप चाहें तो आधार खोने पर इसे लॉक भी कर सकते हैं. इससे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आप केवल अपने मोबाइल के SMS की मदद से आधार लॉक और ऑनलाक कर सकते हैं. जानते हैं SMS की मदद से आधार लॉक और ऑनलाक करने की प्रक्रिया के बारे में-
आधार की वर्चुअल आईडी करें जनरेट
बता दें कि आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी (Aadhaar Virtual ID) बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS बॉक्स पर जाकर GVIDAadhaa-Number-last-4-digits टाइप करें. इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज का आखिरी 4 नंबर डालकर 1947 नंबर भेज दें. इसके बाद आपकी वर्चुअल आईडी जनरेट (Virtul ID Generate) हो जाएगी. इसके बाद ओटीपी प्राप्त (OTP) प्राप्त करने के लिए आप GETOTPAadhaar-NUMBER-last-4-digits यह लिखकर 1947 नंबर Sent कर दें. वहीं दोबारा ओटीपी पाने के लिए आपको GETOTPVirtual ID-NUMBER-last-6-digits लिखकर sent करना होगा.
इस तरह करें आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कराएं
आप SMS के जरिए आप आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक (Aadhaar Card Lock and Unlock) कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 मैसेज का सहरा लेना पड़ता है. वर्चुअल आईडी जनरेट करने के बाद आप दूसरा मैसेज LOCKUIDAadhaar Number-last-4-digitsOTP-6-digits का मैसेज 1947 नंबर पर मैसेज कर दें. वहीं अगर एक नंबर से कई आधार कार्ड जुड़े हो तो LOCKUIDAadhaar Number-last-8-digitsOTP-6-digits पर मैसेज करके भी आधार लॉक करा सकते हैं. वहीं अनलॉक करने के लिए आप UNLOCKUIDVirtual-ID-last-10-digitsOTP-6-digits 1947 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
