एक्सप्लोरर
देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर व्हीकल्स में से 7 मारुति के

नई दिल्लीः बीते वित्त वर्ष 2016-17 में देश के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहनों में से 7 मारुति सुजुकी के हैं. मारुति सुजुकी की कार ऑल्टो लगातार 13वें साल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. ऑटो मैन्युफैकर्चर्र्स के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक 2015-16 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से 6 मॉडल मारुति के थे, यानी पिछले वित्त वर्ष में उसने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है. आंकड़ों के अनुसार भारतीय यात्री वाहनों का बाजार 2016-17 में 9.23 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 30,46,727 व्हीकल का रहा. जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह संख्या 27,89,208 वाहन रही थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल ब्रिकी में मारुति सुजुकी के 7 व्हीकल्स का हिस्सा 35 फीसदी से अधिक (10,74,937 वाहन) रहा. कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष में पैसेंजर सेगमेंट में 14,43,641 व्हीकल बेचे थे. इसके अनुसार 31 मार्च 2017 को खत्म वित्त वर्ष में ऑल्टो की ब्रिकी 8.7 फीसदी घटकर 2 लाख 41 हजार 635 यूनिट रही. सबसे ज्यादा बिकने वाले पैसेंजर व्हीकल मॉडल्स में मारुति की वेगनआर, दूसरे पर डिजाइर, तीसरे पर स्विफ्ट, चौथे स्थान पर रही वहीं पांचवें स्थान पर हुंदै की ग्रेंड आई10 है. वहीं हुंदै की एलीट आई20 छठे स्थान पर है. मारुति सुजुकी की बलेनो सातवें, रेनों इंडिया की क्विड आठवें, मारुति की ही विटारा ब्रेजा नौंवे और सिलेरिया दसवें स्थान पर रही. इसके अलावा एसयूवी सेगमेंट में भी जमा मारुति का सिक्का! देश में एसयूवी सेगमेंट में भी मारुति का सिक्का जमा हुआ है. मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है जिसकी बदौलत मारुति महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद दूसरी सबसे बड़ी एसयूवी कंपनी बन गई है. सियाम के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अप्रैल से इस साल फरवरी के बीच ब्रेजा की करीब 98 हजार कारें बिकीं जबकि क्रेटा की 87 हजार और इनोवा की 72 हजार यूनिट बिकीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















