एक्सप्लोरर
Year Ender 2017 : इस साल बॉलीवुड में ‘पद्मावती’, ‘नेपोटिज्म’ और ‘अज़ान’ जैसे कई विवादों की रही गूंज
1/15

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी- अपने अभिनय से हर तरफ तारीफें बटोरने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस साल अपनी बायोग्राफी 'An Ordinary Life' को लेकर भारी विवादों में घिर गए. बायोग्राफी में नवाज ने एक महिला के साथ अपने यौन संबंध का जिक्र किया था. इसे लेकर नवाज को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं. मामला महिला आयोग तक पहुंचा और नवाज के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई. जिस महिला का नाम नवाज अपनी बायोग्राफी में सामने लेकर आए थे उसने ऐसी बातों से साफ इंकार कर दिया. हर रोज बढ़ते विवाद को देख नवाज ने माफी मांग ली और किताब को वापस लेने का फैसला किया.
2/15

इसके अलावा कंगना ने जब ऋतिक रौशन के साथ अपने रिलेशनशिप की बात की खुलेआम चर्चा की तो इस पर भी खूब विवाद हुआ. मामला कोर्ट तक पहुंच गया. बाद में फिल्म सिमरन के प्रमोशन के सिलसिले में कंगना जब 'आप की अदालत' में पहुंचीं तो अपने ऊपर लगे हर आरोप का जवाब दिया. ऋतिक रोशन से अफयेर, अपूर्वा असरानी के साथ क्रेडिट विवाद और जाने माने डायरेक्टर केतन मेहता के साथ स्क्रिप्ट विवाद, अवॉर्ड शो में होने वाली सेटिंग जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
Published at : 30 Dec 2017 07:20 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















