एक्सप्लोरर
ये हैं 2017 की वो फिल्में जो कि लीक से हट के हैं, दिलचस्प भी
1/10

बेगम जान- भारत पाकिस्तान का विभाजन में दो देशों के बीच करोड़ो लोगों ने पलायन किया था. लेकिन कई ऐसे लोग थें जिन्होंने अलग होने से मना कर दिया था. बेगम जान इसी दौर की कहानी जब 11 वेश्याओं ने विभाजन के समय अलग होने से मना कर दिया था. सृजित मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं.
2/10

अनारकली ऑफ आरा- अविनास दास के निर्देशन में बनी फिल्म में स्वरा भास्कर ने अनारकली की बेहतरीन भूमिका निभाई है. यह फिल्म गांव की एक डांसर की नेता और पुलिस से बदले की कहानी है.
Published at : 16 Dec 2017 11:15 AM (IST)
View More
Source: IOCL























