एक्सप्लोरर
जल्द एक्टिंग में वापसी कर सकती हैं तनुश्री दत्ता, खुद सामने आकर बताई भारत आने की वजह
1/8

जब पहली बार तनुश्री एयरपोर्ट पर नज़र आईं तो उन्हें पहचानना मुश्किल रहा. उनकी इन तस्वीरों को देख फैंस भी हैरान हैं कि कुछ ही सालों में ये अभिनेत्री कितनी बदल गई हैं. तनुश्री की मुंबई वापसी पर अब ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि वो फिर पर्दे पर वापसी करने वाली हैं.
2/8

बता दें कि 2005 में फिल्म ''आशिक बनाया आपने'' में अपने अभिनय और हॉट अवतार से बॉलीवुड में एक नया ट्रैंड शुरू करने वाली तनुश्री दत्ता करीब 8 साल से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं.
3/8

फिल्म 'चॉकलेट' और 'आशिक बनाया आपने' जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को तो भूले नहीं होंगे. इन फिल्मों में तनुश्री दत्ती ने ऐसी बोल्ड अदाएं दिखाई थीं कि देश उनका दीवाना हो गया था. ये अभिनेत्री काफी समय से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. तनुश्री यूएसए में रह रही थीं और कुछ दिनों पहले तनुश्री दत्ता वापस मुंबई वापस लौटीं. कल इस अभिनेत्री ने मुंबई में मीडिया से मुलाकात की और तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
4/8

(Photo: Manav Mangalani)
5/8

अब उनके फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंजतार है. (Photo: Manav Mangalani)
6/8

तनुश्री फिर से एक्टिंग में वापसी भी कर सकती हैं. उन्हें अच्छे रोल की तलाश है. (Photo: Manav Mangalani)(Photo: Manav Mangalani)
7/8

तनुश्री ने यहां अपने वापसी की वजह भी बताई. (Photo: Manav Mangalani)
8/8

तनुश्री ने एक अखबार से बातचीत में बताया है कि अमेरिका में उनके अपार्टमेंट की शिफ्टिंग का काम चल रहा है जिसमें करीब चार महीने लगेंगे. इस वजह से ये अभिनेत्री मुंबई आ गई हैं. (Photo: Manav Mangalani)
Published at : 03 Aug 2018 05:00 PM (IST)
Tags :
Tanushree DuttaView More
Source: IOCL





















