एक्सप्लोरर
इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी साउथ की ये खूबसूरत अभिनेत्री, देखें तस्वीरें
1/12

ये कोई और नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री वेधिका कुमार हैं.
2/12

बॉलीवुड में सीरिलय किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी अब अपनी अपकमिंग फिल्म में इस अभिनेत्री को बॉलीवुड में डेब्यू कराने जा रहे हैं.
3/12

मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं वेधिका ने कहा, "मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैंने सही प्रोजेक्ट का इंतजार किया और यह मेरे लिए सही लगती है."
4/12

(Photos: Vedhika Facebook)
5/12

इस फिल्म का निर्देशन जीतू यूसुफ कर रहे हैं और यह अजूर एंटरटेनमेंट के सुनिर खेत्रपाल और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है.
6/12

उन्होंने कहा, "मैं इस अवसर के लिए निर्देशक जीतू यूसुफ, निर्माता सुनीर खेत्रपाल और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की पूरी टीम के लिए बहुत उत्साहित और आभारी हूं. मैं इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती.''
7/12

उनका कहना है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू के लिए अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थीं.
8/12

(Photos: Vedhika Facebook)
9/12

वेधिका फिल्म 'द बॉडी' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
10/12

खेत्रपाल के मुताबिक, 'कड़ी मेहनत करने वाली और अत्यंत प्रतिभाशाली' अभिनेत्री अगली पीढ़ी के कलाकारों में एक सर्वश्रेष्ठ हैं.
11/12

तमिल ऐतिहासिक फिल्म 'परदेसी' में अपने काम के लिए सराहना पा चुकीं अभिनेत्री को राष्ट्रव्यापी प्रतिभा तलाश और कई ऑडिशन के बाद 'द बॉडी' के लिए चुना गया.
12/12

वेधिका ने कहा, ''इमरान हाशमी इतने शानदार अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं."
Published at : 30 May 2018 04:35 PM (IST)
Tags :
Emraan HashmiView More
Source: IOCL





















