एक्सप्लोरर
बहन सोनम कपूर के रिसेप्शन में शनाया कपूर ने अपने स्टाइल से किया इंप्रेस
1/17

इसके बाद मंगलवार शाम को मुंबई में ही इनका रिसेप्शन रखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/17

सोनम कपूर मंगलवार को दिन में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/17

इस दौरान उन्होंने खूब तस्वीरें भी क्लिक कराईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/17

शनाया के बहन सोनम की शादी में जमकर एन्जवॉय किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/17

शनाया बहुत जल्द 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/17

शनाया शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की काफी अच्छी दोस्त हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/17

बता दें कि शादी नें शनाया ने पिंक कलर का लहंगा पहना था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/17

सभी रस्मों में शनाया काफी प्यारी लग रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/17

महेंदी, संगीत, शादी और रिसेप्शन, शनाया ने सोनम की शादी की सभी रस्में अटेंड की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/17

बता दें कि शनाया कपूर फैमिली की सबसे छोटी स्टार डॉटर हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/17

शनाया ने पीले रंग के लहंगे को सपोर्ट करने के लिए पिंक कलर की पर्स भी कैरी किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/17

पीले और सफेद रंग में मां बेटी की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/17

जहां शनाया ने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ था वहीं उनकी मम्मी सफेद रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/17

संजय कपूर की पत्नी महीप बेटी शनाया के साथ इस अंदाज में भतीजी सोनम कपूर की शादी में शिरकत करने पहुंची. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/17

स्टार डॉटर्स की लिस्ट में शनाया भी काफी लोकप्रिय हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
16/17

हैवी लहंगे और दुप्पटे को संभालतीं शनाया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
17/17

सोनम कपूर की शादी और रिस्पेसन के लिए उनकी सभी बहने काफी समय से तैयारियां कर रही थीं. ऐसे में उनकी सबसे छोटी कजिन संजय कपूर की बेटी शनाया पीले रंग के लहंगे में रिसेप्शन में नजर आईं. आगे की स्लाइड्स में देखिए उनकी और भी खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 09 May 2018 01:51 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















