एक्सप्लोरर
रानी मुखर्जी को डिनर पर ले गए हसबैंड आदित्य चोपड़ा, नज़र नहीं आईं बेटी आदिरा, देखें PICS
1/7

शूटिंग के बाद रानी मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आई थीं. साथ में बेटी आदिरा भी थी.
2/7

कुछ दिनों पहले ही रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हिचकी’ की शूटिंग पूरी की है.
3/7

सोमवार शाम मुंबई में बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर आदित्य चोपडा़ पत्नी रानी मुखर्जी को डिनर पर लेकर गए. साथ में उनकी मां पामेला चोपडा़ भी मौजूद थीं. आदित्य जब जा रहे थे उसी दौरान पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. देखिए तस्वीरें (Photo: Manav Mangalani)
4/7

इस तस्वीर में रानी मुखर्जी और आदित्य साथ-साथ कार में दिख रहे हैं. रानी यहां ट्रेडिशनल अवतार में थी और उनके माथे पर बिंदी उनकी खूबसूरती और बढ़ रही थी. हालांकि यहां पर इनकी बेटी आदिरा नज़र नहीं आई. (Photo: Manav Mangalani)
5/7

कल काफी दिनों बाद ये कपल साथ नज़र आया है. (Photo: Manav Mangalani)
6/7

आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी को अपनी निजी जिंदगी में मीडिया की दखलअंदाजी बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ये दोनों सितारे कभी-कभार ही कैमरे में कैद हो पाते हैं. (Photo: Manav Mangalani)
7/7

इस डिनर पर आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा भी पहुंची थीं. (Photo: Manav Mangalani)
Published at : 01 Aug 2017 08:30 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















