एक्सप्लोरर
कृष्णा राज कपूर के निधन से गमगीन हुआ परिवार, यहां मिलिए कपूर खानदान के हर एक शख्स से
1/12

अब बात करते हैं पृथवीराज कपूर के दूसरे बेटे शम्मी कपूर के बेटे की. इनका नाम है आदित्य राज कपूर. बॉलीवुड का जाना माना चेहरा आदित्य राज कपूर की पत्नी है प्रीति कपूर. इनके दो बच्चे हैं. शम्मी कपूर की बेटी का नाम है कंचन कपूर देसाई. कंचन बॉलीवुड से दूर पति मनमोहन देसाई के साथ जीवन बिता रही हैं. उनका एक बेटा है केतन देसाई. ये था शम्मी कपूर का परिवार.
2/12

अब सबसे अंत में पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर के परिवार की बात करें तो उनके और जेनिफर के सबसे बड़े बेटे बलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर हैं, इन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें साल 1985 में फिल्म त्रिकाल में आखिरी बार दिखे, इसके बाद उन्होंने लगभग 30 सालों के बाद बॉलीवुड में वापसी की. उन्होंने साल 2015 में फिल्म 'सिंग इज़ ब्लिंग' में अक्षय कुमार के अपोज़िट एमी जैक्सन के पिता की भूमिका निभाई. इसके बाद शशि कपूर के दूसरे बेटे करण कपूर हैं जिन्होंने लॉर्ना कपूर से शादी कर ली थी. ये एक्टर और फोटोग्राफर हैं. शशि कपूर की एक बेटी है जिनका नाम है संजना कपूर. संजना ने वाल्मिक थापर से शादी की थी. इनका एक बच्चा है. थिएटर समेत संजना ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. (सभी तस्वीरें - सोशल मीडिया)
Published at : 01 Oct 2018 10:38 AM (IST)
View More
Source: IOCL






















