एक्सप्लोरर
आयुर्वेद के किसी डॉक्टर से सलाह नहीं ले रहे हैं इरफान खान, प्रवक्ता ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया
1/8

फिलहाल इरफान के फैंस और पूरा बॉलीवुड उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.
2/8

बता दें कि 51 वर्षीय इरफान ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं.
3/8

न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित चल रहे इरफान के प्रवक्ता ने आज बताया कि ये अभिनेता अपना आयुर्वेदिक इलाज नहीं करा रहे हैं.
4/8

इरफान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “किसी की बीमारी को प्रचार या अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है. इरफान के पिछले बयान के आधार पर हमें उनकी निजता का आदर करना चाहिए और आगे के बयान के लिए अभिनेता या उनकी पत्नी का इंतजार करना चाहिए.”
5/8

प्रवक्ता ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि अभिनेता आयुर्वेद के चिकित्सक वैद्य बालेंदु प्रकाश से परामर्श ले रहे हैं. प्रकाश ने स्टीव जॉब्स का इलाज किया था.
6/8

कई दिनों से ऐसी खबरें हैं कि अभिनेता इरफान खान विदेश जाकर अपना आयुर्वेदिक इलाज कर रहा है. आज उनके प्रवक्ता ने ऐसी खबरों पर बयान जारी किया है.
7/8

प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेता ने एक बार अपने स्वास्थ्य को लेकर वैद्य से बात की थी. इसके बाद उनसेकोई सलाह या मशविरा नहीं लिया गया.
8/8

अगले महीने इरफान की फिल्म ब्लैकमेल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है और गाने भी पॉपुलर हो रहे हैं.
Published at : 24 Mar 2018 02:24 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















