एक्सप्लोरर
IPL 2018: बेटी सुहाना के साथ KKR की हौसला अफज़ाई करने पहुंचे शाहरुख खान, देखें तस्वीरें
1/17

जीत के बाद शाहरूख कुछ इस अंदाज में नज़र आए.
2/17

3/17

4/17

शाहरुख की टीम को हालांकि लोकप्रियता के मामले में विरोधी टीम से कड़ी टक्कर मिली क्योंकि स्टेडियम में मौजूद आधे लोग उस समय आरसीबी की हौसलाअफजाई कर रहे थे जब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे.
5/17

यहां संजय कपूर भी नज़र आए.
6/17

शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान ही नहीं बेटे अबराम भी थे. मैच के दौरान अबराम फोन पर बिजी दिखाई दिए.
7/17

बता दें कि केकेआर के कैप्टन दिनेश कार्तिक है और वो पहली बार कप्तानी कर रहे हैं.
8/17

9/17

मैच के दौरान शाहरूख सुहाना का रिएक्शन
10/17

पापा के साथ सुहाना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.
11/17

लेकिन बाद में इस मैच में नाइटराइडर्स की जीत हुई.
12/17

मैच के दौरान सुहाना और शाहरूख दोनों ही टीम को चीयर करते नज़र आए.
13/17

बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की हौसलाअफजाई करने पहुंचे. शाहरूख के साथ उनकी बेटी सुहाना भी थीं.
14/17

आगे देखिए तस्वीरें
15/17

बता दें कि शाहरूख खान कल मैच शुरू होने से एक घंटे पहले ही मैदान में पहुंच गए थे.
16/17

बता दें कि शाहरूख खान केकेआर टीम के को-ओनर हैं और अक्सर ही मैच के दौरान नज़र आते हैं.
17/17

गौरी खान भी यहां मौजूद थीं. उनकी ये तस्वीर केकेआर ने ट्वीट की.
Published at : 09 Apr 2018 09:43 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















