एक्सप्लोरर
शर्लिन चोपड़ा के साथ पति अविनाश के इंटिमेट सीन को देखकर अपसेट हैं संभावना सेठ
1/8

अविनाश इन दिनों शर्लिन के साथ फिल्म 'चमेली' की शूटिंग कर रहे हैं और इन दोनों की कुछ इंटिमेट तस्वीरों को देखकर संभावना अपसेट हैं.
2/8

इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में हॉटनेस के लिए मशहूर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा हैं.
3/8

आपको बता दें कि इस फिल्म में अविनाश फिरंगा की कैरेक्टर निभा रहे हैं तो वहीं देसी गर्ल चमेली के किरदार में शर्लिन चोपड़ा है.
4/8

खबरों के मुताबिक संभावना सेठ ने इन तस्वीरों को देखने के बाद कहा, 'हां, मैं इन तस्वीरों को देखकर अपसेट हूं लेकिन अविनाश एक्टर हैं और ये सब उनके काम का हिस्सा है. इसलिए मैं ये समझ सकती हूं कि अपनी भूमिका को जीवंत करने के लिए डायरेक्टर जो भी कहेगा उन्हें करना पड़ेगा. चुकि मैं उनकी पत्नी हूं तो इसलिए ऐसी तस्वीरें मुझे डिस्टर्ब करती हैं.
5/8

एक अखबार से बातचीत में अविनाश ने कहा है, 'संभावना को पता था कि मुझे बोल्ड सीन करने हैं लेकिन उसे ये नहीं पता था कि ये सीन इतने इंटिमेट होंगे. पत्नी होने के नाते उन्हें बुरा लग रहा है लेकिन क्या करें अब दोनों एक ही इंडस्ट्री से संबंध रखते है. संभावना को इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी और मुझे खुशी है कि वो सपोर्ट कर रही हैं.'
6/8

वहीं अविनाश का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के बारे में संभावना को पहले ही बता दिया था. लेकिन संभावान ने ये नहीं सोचा था कि शर्लिन और अविनाश के बीच ऐसे इंटिमेट सीन होंगे.
7/8

ये फिल्म इन दोनों की लव स्टोरी के ईर्द-गिर्द घूमती है. #Chameli with #Firangi @imavinashdwivedi in #Lucknow #TNVFilms The #ComedyRiot is being directed by @aaryaansaxena ????????❤️ A post shared by Sherlyn Chopra (@sherlynchopra) on Feb 8, 2017 at 2:13am PST
8/8

कुछ महीने पहले ही अभिनेत्री संभावना सेठ ने शादी रचाई है और अब खबरे हैं कि वो अपने पति अविनाश दि्वेदी से नाराज है.
Published at : 16 Feb 2017 11:59 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















