एक्सप्लोरर
IN PICS: ऋतिक के नाना जे. ओम प्रकाश का हुआ अंतिम संस्कार, शामिल हुए कई दिग्गज, बच्चों के साथ पहुंचीं सुज़ैन
1/25

अभिनेता ऋतिक रोशन के नाना और फिल्मकार जे ओम प्रकाश के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से कई दिग्गज शामिल हुए. उनका अंतिम संस्कार पवन हंस विले पार्ले (वेस्ट) में किया गया. इस दौरान रोशन परिवार और उनके कई करीबी मौजूद रहे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/25

उनके अलावा ऋतिक और सुज़ैन के बड़े बेटे रेहान रोशन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
3/25

ऋतिक और सुज़ैन के छोटे बेटे रिदान भी अपने परनाना के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/25

कुणाल कपूर और अभिषेक बच्चन. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/25

दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा भी जे ओम प्रकाश को आखिरी विदाई देने पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/25

ऋतिक रोशन. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/25

ऋतिक रोशन. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/25

फिल्ममेकर पहलाज निहलानी भी इस दौरान वहां पहुंचे थे.
9/25

अभिनेता दीपक पराशर अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. बता दें कि दीपक ने अपने ट्विटर पर इस दुखद खबर को शेयर किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/25

इस दुख की घड़ी में ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान भी वहां मौजूद रहीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/25

सुज़ैन अपने बच्चों के साथ ऋतिक रोशन के नाना के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/25

अपने पिता के चले जाने का दुख पिंकी रोशन के चेहरे से साफ झलक रहा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/25

आपको बता दें कि जे ओम प्रकाश की बेटी पिंकी ने साल 1971 में राकेश रोशन से शादी की थी.
14/25

अपने पिता को खोने के बाद पिंकी रोशन काफी दुखीं नज़र आईं.(तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/25

जे ओम प्रकाश के साथ फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
16/25

गौरतलब है कि अभिषेक आखिरी दर्शन के लिए जे ओम प्रकाश के घर भी पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
17/25

अंतिम संस्कार में अभिनेता अभिषेक बच्चन भी पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
18/25

इस दौरान कुणाल कपूर गमगीन दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
19/25

अंतिम संस्कार में अभिनेता कुणाल कपूर भी पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
20/25

आपको बता दें कि आज तड़के जे ओम प्रकाश ने अपनी आखिरी सांस ली. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
21/25

निर्देशक ओम प्रकाश 93 साल के थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में राजेश खन्ना से लेकर जीतेंद्र तक के साथ काम किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
22/25

अपने नाना के आखिरी सफर पर जाते वक्त सुनैना फूट फूट कर रोईं.(तस्वीर: मानव मंगलानी)
23/25

जे ओम प्रकाश के निधन से उनकी नातिन सुनैना रोशन बेहद दुखी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
24/25

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद भी जे ओम प्रकाश के निधन से दुखी नज़र आए. वो भी उनके अंतिम दर्शन को उनके घर पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
25/25

अंतिम संस्कार से पहले महानायक अमिताभ बच्चन जे ओम प्रकाश के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 07 Aug 2019 05:05 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL






















